सहारनपुर। गंगोह में एक पुलिसकर्मी की गुंडई का वीडियो वायरल।
............. दुकानदार ने सादी वर्दी में पहुँचे पुलिस कॉन्स्टेबल पर गाड़ी मांगने और नही देने पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की धमकी देने के लगाये गम्भीर आरोप।
शिबली इकबाल\सहारनपुर। गंगोह कोतवाली अंतर्गत गणेश चौक पर सादी वर्दी में पहुँचे पुलिस कर्मी का खानपुर गुर्जर निवासी जावेद से गाड़ी मांगने और नही देने पर दबंगई दिखाने का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक बार फिर पुलिस को की छवि को धूमिल कर रहा है पीड़ित जावेद ने थाने में तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
खानपुर निवासी जावेद का गणेश चौक पर अलमारी मैन्युफैक्चरिंग का कारखाना है जहां पर शाम के समय सादी वर्दी में एक पुलिस कर्मी पहुँचता है और रौब गालिब करते हुए गाड़ी की चाबी मांगता है दुकानदार के द्वारा चाबी देने से मना करने पर हाथापाई करता है और उसे किसी मुकदमे में फसाने की धमकी देता है वायरल वीडियो के संबंध में कोतवाली प्रभारी जसवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो में दिखाई दे रहा सिपाही दो वर्ष पूर्व यहां तैनात था अब यह सहारनपुर जीआरपी थाने में तैनात है कोतवाल का कहना है कि जीआरपी में तैनाती के बाद भी उक्त पुलिसकर्मी गंगोह थाने में आवंटित क्वार्टर को भी कई बार नोटिस जारी करने के बाद भी खाली नहीं कर रहा है।