हरदोई। शहर में हुआ हादसा, बीए के छात्र की ट्रक की टक्कर से हुई मौत।
- बाइक से जाते हुए सिनेमा चौराहा के पास हुआ हादसा, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर शुरू की पड़ताल
हरदोई। बीए का छात्र अपने भाई के साथ बाइक से कहीं जा रहा था।उसी बीच शहर के सिनेमा चौराहा के पास उसे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह ज़ख्मी हो गया।उसे मेडिकल कालेज ले जाया जा रहा था।उसी बीच उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर हादसे की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
बताया गया है कि कोतवाली शहर के 3/3 हर्ष नगर न्यू सिविल लाइन निवासी सुशील कुमार का 30 वर्षीय पुत्र वरुण प्रताप सिंह बीए का छात्र और कम्पटीशन की तैयारी कर रहा था। वरुण प्रताप सिंह मंगलवार की रात को अपने भाई के साथ बाइक से शहर के सिनेमा चौराहा से लखनऊ रोड की तरफ जा रहा था।उसी बीच चौराहे के पास सामने से आ रहे ट्रक की टक्कर लगने से वह गिर पड़ा। जिससे उसके सिर में काफी गहरी चोंट पहुंची। उसे मेडिकल कालेज ले जाया जा रहा था,उसी बीच उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है। हादसे की जांच-पड़ताल की जा रही है।