Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    प्रतापगढ़। सभी अधिकारी जन शिकायतों को प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित करें-प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल

    •  शासन की नीतियों तथा विकास कार्यक्रमों को अधिकारी जन-जन तक पहुॅचाना करें सुनिश्चित 

    प्रतापगढ़। प्रदेश के आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग/जनपद के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल  ने विकास भवन सभागार में विकास कार्यो एवं जन कल्याणकारी योजनाओं व कानून व्यवस्था तथा उद्योग बन्धु की बैठक कर प्रगति समीक्षा की तथा कहा कि सरकार समाज के अन्तिम व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये प्रयत्नशील है। सभी अधिकारी अपने विभागीय योजनाओं को जन-जन तक पहुॅचाने हेतु व्यापक भ्रमण कर लाभार्थियों को सभी आवश्यक सुविधायें शासन की नीतियों के अनुसार पहुॅचाना सुनिश्चित करें। प्रभारी मंत्री ने विकास से सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि शासन की नीतियों के अनुसार विकास परक योजनाओं को पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि पूरी सावधानी बरती जाये कि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे। 

    उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकासपरक योजनाओं के शिलान्यास तथा उद्घाटन सम्बन्धी कार्यक्रम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराना सुनिश्चित करें। उन्होने विद्युत विभाग के अभियन्ताओं को निर्देशित किया कि विद्युत चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाया जाये तथा यह सुनिश्चित किया जाये कि विद्युत के छोटे बकायेदारों पर कोई दण्डात्मक कार्यवाही न हो। बड़े बकायेदारों से विद्युत वसूली सुनिश्चित की जाये। उन्होने कहा कि जन शिकायतों को प्राथमिकता पर सुना जाये तथा समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित की जाये। उन्होने कहा कि यदि कोई जरूरतमंद उनके पास अपनी शिकायत लेकर आता है अथवा किसी जनप्रतिनिधि के माध्यम से कोई जन शिकायत प्राप्त होती है तो सभी अधिकारी उसे पूरी गम्भीरता से लेते हुये पूरे सम्मान के साथ निस्तारण सुनिश्चित करें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि अधिकारी ग्रामीण अंचलों में चौपाल के दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करें तथा उनके सुझाव को प्राप्त कर उसे अमल में लाये। प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के समीक्षा के दौरान गोल्डेन कार्ड के प्रगति की समीक्षा की तथा प्रगति सन्तोषजनक न पाये जाने पर सम्बन्धित को प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होने जल जीशन मिशन योजना के कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में प्रभारी मंत्री ने निराश्रित गो-वंश, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, अमृत सरोवर, पंचायत भवन, कायाकल्प योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, नहरों/ड्रेनों की सफाई, रोस्टर के अनुसार पानी की उपलब्धता, पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना, स्थानीय पर्यटन विकास, उर्वरक एवं बीज की उपलब्धता, गड्ढामुक्ति अभियान एवं सेतु निर्माण, उ0प्र0 ग्लोबलन इन्वेस्टर्स समिट-2023 आदि विभागी योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने विकास कार्यो की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। प्रभारी मंत्री ने इस अवसर पर बैठक में जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा तथा पुलिस अधीक्षक से अपराध नियंत्रण पर की जा रही कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की। प्रभारी मंत्री ने कानून व्यवस्था को और चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने तथा अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण की कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने प्रभारी मंत्री को अपराध नियंत्रण पर की जा रही कार्यवाहियों जानकारी दी। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने जिला उद्योग बन्धु की बैठक को भी सम्बोधित किया तथा कहा कि सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये उद्यमियों को सभी आवश्यक सुविधायें दिलाने हेतु प्रयत्नशील है। उन्होने कहा कि उद्यमी अपनी औद्योगिक इकाईयों का और विस्तार करें, उन्हें सरकार द्वारा सभी आवश्यक सुविधायें समय से मुहैया करायी जायेंगी। उन्होने उद्यमियों का आवाहन किया कि सरकार उद्यमियों के साथ खड़ी है। बैठक में उद्यमी रोशन लाल ऊमरवैश्य एवं मो0 अनाम ने उद्यमियों की समस्याओं से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया। बैठक में सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता, सांसद कौशाम्बी विनोद सोनकर, विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, एमएलसी उमेश द्विवेदी, जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया सहित, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार सिंह सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। इसके पूर्व प्रभारी मंत्री द्वारा जिला महिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। जिला महिला चिकित्सालय के निरीक्षण में प्रभारी मंत्री ने एसएनसीयू वार्ड, आयुष्मान भारत, शल्य क्रिया विभाग का निरीक्षण किया गया। उन्होने मेडिकल कालेज के निरीक्षण के दौरान इमरजेन्सी वार्ड में भर्ती रोगियों मिल रही चिकित्सकीय सुविधाओं की जानकारी ली तथा जरूरत मंदों को ईलाज की समुचित सुविधायें समय से मुहैया कराने हेतु मेडिकल कालेज के प्रचार्य डा0 सलिल श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जी0एम0 शुक्ला एवं चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मेडिकल कालेज के निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मियों ने मांग उठायी कि उनका वेतन नही मिला रहा है जिस पर प्रभारी मंत्री ने मेडिकल कालेज के प्राचार्य को निर्देशित किया कि सफाई कर्मियों के वेतन सम्बन्धी प्रकरण का निस्तारण जल्द करायें। प्रभारी मंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के विभिन्न तलों का निरीक्षण किया तथा यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। 

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.