लखनऊ। "बदलते मौसम के लिए रहें तैयार." केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट बना चर्चा का विषय।
लखनऊ। केशव प्रसाद मौर्य की एक तस्वीर और ट्वीट काफी चर्चा में है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, "बदलते मौसम के लिए रहें तैयार." इस ट्वीट के बाद राज्य में सियासी हलचल अचानक तेज हो गई है। राजनीति के जानकारों की मानें तो सपा के कई नेता बीजेपी के संपर्क में हैं।
वैसे विधानसभा में इन दिनों जातिवार गणना का मामला गरम है। केशव प्रसाद पिछड़े वर्ग का नेता होने के नाते समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के निशाने पर हैं। मौर्य को पिछड़ा विरोधी बताते हुए विपक्षी दलों ने हमले भी किए हैं। जाति जनगणना को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और केशव प्रसाद मौर्य के बीच तीखी नोकझोंक भी हो चुकी है।
साथ ही ये चर्चा दारा सिंह चौहान के यहां शादी समारोह की तस्वीरें सामने आने के बाद से जोरों पर हैं। तस्वीर में दारा सिंह चौहान, भूपेंद्र चौधरी, केशव प्रसाद मौर्य और ओम प्रकाश राजभर नजर आ रहे थे. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दारा सिंह चौहान बीजेपी से सपा में शामिल हुए थे. इसके अलावा धर्म सिंह सैनी सपा विधायक मोहम्मद ताहिर खान सपा विधायक महाराजी देवी के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें चल रही हैं।