हरपालपुर\हरदोई। प्रधान व सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
हरपालपुर\हरदोई। हरपालपुर ब्लॉक की मुसेहरा ग्राम पंचायत प्रधान संदीप कुमार व सचिव अजय कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने पंचायती राज अधिनियम के प्रधानों/ सदस्यों को पद से हटाए जाने की नियमावली के तहत कारण बताओ जारी करने के साथ ही जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया है।
डीपीआरओ विनय कुमार सिंह ने बताया जिला कृषि रक्षा अधिकारी व ए ई नलकूप की जांच रिपोर्ट में पाई गई अनियमितताओं के चलत नोटिस जारी की गई है। मेन रोड से रनवीर के घर तक नाली निर्माण व इंटरलॉकिंग कार्य की एमबी के मुताविक नहीं मिला। कार्य की पत्रावलियां अधूरी मिली, पत्रावलियों में विल वाउचर अधूरे थे ,पत्रावली में कार्य पूर्ति प्रमाण पत्र भी नहीं लगा था। जांच टीम को और भी कई खामियां मिली ऐसे में नोटिस जारी की गई है।