Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    हरदोई। डीएम-एसपी ने जिला कारागार का निरीक्षण कर परखी व्यवस्थायेँ, दिये आवश्यक दिशा निर्देश।

    •  कृतिदेव यहां बंदियों को प्रत्येक दिन रोस्टर के अनुसार नाश्ता, भोजन उपलब्ध करायें :-एम0पी0 सिंह
    • गम्भीर बीमार बंदियों का जिला अस्पताल में चेकअप कराये, समस्त दवायें भी दिलायेंः-डीएम

    हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के साथ जिला कारागार में बंद पुरूष एवं महिला बंदियों की बैरकों का सघन निरीक्षण किया।

    निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक उदय प्रताप सिंह को निर्देश दिये कि जेल में बंदियों से थोड़े-थोड़े लोगों की मुलाकाती कराये और मुलाकाती के दौरान पूरी सर्तकता एवं सावधानी बरती जाये। उन्होने कहा कि बंदियों की गतिविधियों पर निगरानी सीसी टीवी कैमरे के माध्यम से रखें और हर मुलाकाती की पूरी तरह से तलाशी लेने के बाद ही जेल में प्रवेश दिया जाये।

    इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक से कहा कि बंदियों को प्रत्येक दिन रोस्टर के अनुसार नाश्ता, भोजन उपलब्ध कराने के उन्हें जेल से मिलने वाली सुविधायें उपलब्ध करायें और गम्भीर बीमार बंदियों का जिला अस्पताल में चेकअप कराये समस्त दवायें भी दिलायें। निरीक्षण के दौरान जेलर संजय कुमार सिंह, अपर जेलर विजय लक्ष्मी व अलका उपस्थित रहीं।


    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.