कानपुर। राष्ट्रीय महिला दिवस पर ज्योति बाबा ने लैंगिक समानता हेतु उठाई आवाज।
इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर। राष्ट्रीय महिला दिवस 2023 समारोह सरोजनी नायडू को उन महिलाओं के लिए एक प्रेरणा के रूप में स्थापित करने का प्रयास करेगा जो राष्ट्र का नेतृत्व करने और अपने समुदायों में बदलाव लाने की इच्छा रखती हैं उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में वरदान फाउंडेशन व नमो-नमो क्रांति फाउंडेशन के सहयोग से राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ई- संगोष्ठी शीर्षक सरोजिनी नायडू की जयंती पर मनाए जा रहे।
यज्ञ कांत शुक्ला व शैलेंद्र पांडे हिंदू ने कहा की राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को उनके जीवन के सभी पहलुओं में स्वीकार करने और हम सबके जमीनी प्रयासों से उनका सम्मान करने की प्रथा निरंतर बढ़ती रहनी चाहिए। संगोष्ठी में प्रमुख मातृ शक्ति प्रदेश उपाध्यक्ष अंजु सिंह, मानवाधिकारवादी गीता पाल,इकबाल कौर,राखी विज, क्षमा दीक्षित,गीतांजलि पांडे,प्रीति सोनकर,विमला त्रिपाठी, सुमन सक्सेना,कविता त्रिपाठी, अनीता सिंह, विभा राज दुबे इत्यादि थी,अंत में श्री ज्योति बाबा ने सभी को मातृशक्ति के सम्मान बढ़ाने वाले कार्य करने व नशा मुक्त भारत बनाने का संकल्प कराया।