Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    हरदोई। सेमरिया में अधूरे शहीद स्थल का सौंदर्यीकरण होगा पूरा।

     ...... श्रवण देवी मंदिर में बनेगा सत्संग भवन, विक्टोरिया हाल के भी बहुरेंगे दिन, स्थल का कार्य होगा पूरा

    हरदोई। धार्मिक पर्यटन प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में है, इसके साथ ही शहीदों से जुड़े स्मारकोंव स्थलों का कायाकल्प भी करवाया जा रहा है। पर्यटन विभाग जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों पर लगातार जनपद के शहीद स्थलों व धार्मिक स्थलों पर पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने के लिए सौंदर्यीकरण व अनुमन्य सुविधाएं बहाल करने के कार्य करवा रहा है।

    सिमरिया शहीद स्मारक

    जिला पर्यटन अधिकारी दीपांकर चौधरी ने बताया शहर में बने विक्टोरिया हाल के सौंदर्यीकरण के लिए पर्यटन विभाग ने 15 लाख रुपए की मंजूरी दी है। वहीं शहीद स्थल सेमरिया में पर्यटन विकास के लिए पर्यटन विभाग की ओर से दूसरी व अंतिम किश्त भी जारी कर दी गई है। जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया सेमरिया शहीद स्थल के विकास के लिए कुल 45 लाख 15 हजार की धनराशि को स्वीकृति दी गई थी। जिसमें से 34 लाख रुपए की किश्त पूर्व में जारी कर दी गई थी। कार्य को पूरा करने के लिए अवशेष 11 लाख 15 हजार की धनराशि जारी की गई है।

    विक्टोरिया हॉल
    • पर्यटन विभाग संवारेगा श्रवण देवी, बनेगा सत्संग भवन

    पर्यटन विभाग की ओर से श्रवण देवी मंदिर में सत्संग भवन बनाए जाने व सौंदर्यीकरण के लिए एक 91 लाख 19 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई है। पर्यटन अधिकारी दीपांकर चौधरी ने बताया निर्माण कार्य शुरू करवाए जाने के लिए 50 लाख रुपए की पहली किश्त कार्यदायी संस्था पर्यटन विकास निगम लिमिटेड को जारी की जा चुकी है।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.