Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    सीतापुर। उमेश पाल के परिवार को दी जाए सुरक्षा व मुआवजा, अधिवक्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

    सीतापुर। बार एसोसिएशन सीतापुर के अध्यक्ष चंद्रभान गुप्ता की अगुवाई में जनपद प्रयागराज में अधिवक्ता श्रीकृष्ण कुमार पाल उर्फ उमेश पालकी दिनदहाड़े घर में घुसकर गोली मारकर हत्या किए जाने की विरोध में सैकड़ों अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी अनुज सिंह को सौंपा। अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री से मांग की कि प्रयागराज में घर में घुसकर अधिवक्ता कृष्ण कुमार पाल उर्फ उमेश पाल की हत्या के साथ-साथ उनके सुरक्षाकर्मी की भी बेदर्दी से हत्या कर दी गई। 

    डीएम को ज्ञापन सौंपते अधिवक्ता

    उक्त घटना से जनपद के अधिवक्ता समाज आक्रोशित हैं। सोमवार को दिन अधिवक्ताओं की हत्याएं हो रही हैं, परंतु शासन-प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। सीतापुर के अधिवक्ता इस ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की प्रयागराज में अधिवक्ता की हत्या में शामिल अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार कराया जाए एवं मृतक अधिवक्ता व उनके मृतक सुरक्षाकर्मी के पारिवारिक जनों को 50-50 लाख की अभिलंब आर्थिक सहायता एवं किसी व्यक्ति को सरकारी सेवा प्रदान की जाए। इस मौके पर  राम मोहन पांडे, महासचिव बुद्धि प्रकाश सिंह, अनिल त्रिपाठी, शैलेंद्र वर्मा चंद्रप्रकाश सिंह, सीमा खान संध्या दिक्षित, सपना त्रिपाठी, रोहित मेहरोत्रा, हिमांशु विक्रम सिंह, शैलेंद्र मिश्रा, दिनेश कुमार शुक्ल, अमित श्रीवास्तव, कुलदीप कुमार पांडे, अभिषेक श्रीवास्तव, सुधीर शर्मा, अक्षय धीरेंद्र यादव, कुलदीप कुमार पांडे, अंशुल पांडे, विजय अवस्थी आदि सैकड़ों अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।

    बिसवां संवाददाता के अनुसार प्रयागराज में अधिवक्ता उमेश पाल की निर्मरता व बर्बरता पूर्ण हत्या किए जाने के विरोध में बिसवां लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राज किशोर यादव एवं महासचिव इन्द्रपाल वर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम बिसवां को दिया। बिसवां लायर्स एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन के द्वारा अवगत कराया है कि प्रयागराज के अधिवक्ता उमेश पाल जिला कचेहरी से अपने घर वापस जा रहे थे,घर जाते समय अराजक तत्वों ने अधिवक्ता उमेश पाल की हत्या कर दी थी। बिसवां लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राज किशोर यादव, महासचिव इन्द्रपाल वर्मा, राजेश सिंह, अशोक वर्मा, ओम प्रकाश मिश्र, रामेन्द्र त्रिवेदी, वीरेन्द्र शुक्ला, अशोक सोनी, नीरज श्रीवास्तव, संतोष कठेरिया, के.के.वैश्य, रुचि गोयल, जितेन्द्र मिश्र, विपिन यादव, पंकज मिश्र, अश्वनी श्रीवास्तव, रामदास यादव आदि अधिवक्ताओं व पदाधिकारियो ने मुख्यमंत्री प्रदेश सरकार से अधिवक्ता उमेश पाल के परिवार को उचित मुआवजा व सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने एवं घटना में शामिल सभी हत्यारों को गिरफ्तार करवाकर, फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर उनके खिलाफ कार्यवाही कराए जाने एवं उनकी संपत्ति को कुर्क कराए जाने की प्रमुख रूप से मांग की है।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.