हरदोई। पुलिस ने भाग रहे मुन्नाभाई को दौड़ा कर पकड़ा, बिलग्राम के बाबा मंशा नाथ इंटर कालेज का मामला।
...... कन्नौज के रहने वाले मुन्नाभाई से की जा रही है पूछताछ
हरदोई। बोर्ड परीक्षा-2023 का पहला-पहला दिन मुन्नाभाई के नाम दर्ज हो गया। बिलग्राम के बाबा मंशा नाथ इंटर कालेज में आधार कार्ड और प्रवेशपत्र के मिलान करने से मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने वहां से बच कर भाग रहे कन्नौज के रहने वाले एक मुन्नाभाई को दौड़ा कर पकड़ लिया। जिससे पूछताछ की जा रही है।
बताया गया है कि गुरुवार को बोर्ड परीक्षा का पहला दिन था। इस दौरान कोई गड़बड़ी न होने पाए, इसके लिए पुलिस की सख्त पहरेदारी लगाई गई है। गुरुवार को पहले दिन बिलग्राम के बाबा मंशा नाथ इंटर कालेज में आने वाले परीक्षार्थियों का आना शुरू हुआ। तलाशी के बाद उन्हें अंदर जाने दिया जा रहा था। उसी बीच एक शख्स जिसके पास सुखनूर के नाम का प्रवेशपत्र और अनवर के नाम का आधार कार्ड था। दोनों का मिलान किया गया तो इसका पता चला। वहां तैनात पुलिस जवानों ने जब उस शख्स से सवाल-जवाब किए तो वह भाग निकला।जिसे दौड़ा कर पकड़ लिया गया। इस बारे में एसएचओ बिलग्राम फूल सिंह का कहना है कि पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है।जल्द ही सारी सच्चाई का पता लगा लिया जाएगा।