नैमिषारण्य\सीतापुर। क्या भारी अबवस्थाओ के बीच निकलेगा रमादल तीर्थ पुरोहितो मे चिंता का विषय बरकरार।
नैमिषारण्य\सीतापुर। नैमिष के पहला आश्रम के प्रागण में चौरासी कोसी परिक्रमा की बैठक में उपजिलाधिकारी अनिल कुमार रस्तोगी ने कहा की परिक्रमा में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इस बात का पूरा ध्यान रखा जायेगा पड़ाव स्थलों पर कार्य जारी है शेष बचे हुए कार्य को शीघ्र पूरा किया जायेगा चौरासी कोसीय परिक्रमा समिति के सचिव संतोष दास ने परिक्रमा में होने वाली समस्याओं से बिंदुवार बताया उन्होंने कहा कि परिक्रमा मार्ग को गड्ढा मुक्त कराना,चिन्हित स्थानों पर हैंडपंपों की मरम्मत व जल वाहनों द्वारा पेयजल की व्यवस्था करना, पड़ावों पर ठहरने वाले यात्रियों को अंतिम छोर तक एवं परिक्रमा मार्गों पर समुचित प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध कराना परिक्रमा समिति प्रस्तावक विमल मिश्र ने कहा पड़ावों पर प्राचीन तीर्थ स्थलों की समय से साफ सफाई रंगाई पुताई,का कार्य पूरा किया जाये।
उपजिलाधिकारी अनिल रस्तोगी ने अव्यवस्थाओं को सुधारने का शीग्र आश्वासन दिया देंगे इस अवसर पर सीओ सुशील यादव ने बताया कि मेला में सुरक्षा बवस्था दुरुस्त रखी जाएगी इस अवसर पर अवसर पर तहसीलदार मनीष कुमार ,नैमिष थाना प्रभारी दिग्विजय पाण्डेय, संडीला नायब तहसीलदार संतोष कुमार, चरणदास त्यागी ,बजरंग दास, अंजनी दास, विवेक दास आलोक मिश्रा दुर्गा चरण वर्मा शुभम सिंह डॉ अनुज सिंह सहित तमाम साधु संत उपस्थित रहे।
- स्थानीय तीर्थ पुरोहितो ने किया बैठक का वहिस्कार
चौरासी कोसीय मेला पड़ावो पर भारी अव्यस्थाओ का बोलबाला है जिसको लेकर नैमिष के तीर्थ पुरोहित अपनी बात को रखने के लिए प्रशासनिक आधिकारियों से बैठक के दौरान अपना पक्ष रखने गये थे लेकिन उनको अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया गया जिस बात से रुष्ट होकर तीर्थ पुरोहित बैठक का बहिस्कार करते हुये वहां से चले गये पुरोहितों का कहना था कि जब हम क्या केवल संख्या प्रदर्शित करने के लिये बुलाये गये हैं, आनंद भाई शास्त्री अध्यक्ष तीर्थ पुरोहित समितिएआशीष शास्त्री मंहत गायत्री पीठ, शुभम शास्त्री पुजारी बद्रीनारायन धाम चक्रतीर्थ, तीर्थ पुरोहित त्रिलोकी नाथ, गौतम महाराज पुरोहित प्रहलाद दीक्षित, दीपू दीक्षित, पालू राम तिवारी, अंकित दीक्षित समेत अनेकों तीर्थ पुरोहित वहां से चले गये।