सम्भल। बाइक सवार मां बेटे को रोडवेज ने मारी टक्कर, मां की मौत।
उवैस दानिश\सम्भल। तेज रफ्तार से दौड़ रही रोडवेज बस ने बाइक सवार माँ-बेटे को टक्कर मार दी, जिसमें माँ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, महिला की मौत से उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, परिजन महिला को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सक ने भी मृत घोषित कर दिया।
सड़क हादसे में महिला की मौत का पूरा मामला जनपद सम्भल के थाना हजरत नगर गढ़ी क्षेत्र पर मुरादाबाद रोड स्थित कस्बा सिरसी रेलवे फाटक के निकट का है। जहाँ गांव हजरतनगर गढ़ी निवासी सरताज अली अपनी मां सायरा के साथ बाइक पर सम्भल से कपड़े खरीदने के बाद लिए घर जा रहा था, जब वह कस्बा सिरसी के रेलवे फाटक के निकट पहुंचा तो तेज रफ्तार से आ रही रोडवेज बस ने साइड से टक्कर मार दी जिसमें मौके पर ही बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई, सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन महिला को लेकर सम्भल के जिला संयुक्त चिकित्सालय आए जहां चिकित्सक ने भी महिला को मृत घोषित कर दिया, उधर सड़क हादसे की सूचना के बाद थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई जहां मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में ले लिया, महिला की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।