Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    देवबंद। सड़क निर्माण के सही से पांच माह भी नहीं गुजरे और यह उखड़ना हुई शुरू, निकलने वाली बजरी बन रही हादसों का सबब।

    शिबली इकबाल\देवबंद। मोहल्ला खानकाह में दारुल उलूम वक्फ मार्ग का निर्माण हुए पांच माह भी सही से नहीं गुजरे और यह उखड़ना भी आरंभ हो गया है। इससे निकलने वाली बजरी हादसों का सबब बन रही है। लोगों का आरोप है कि सड़क के निर्माण में मानक के अनुरुप सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया गया।मोहल्ला खानकाह स्थित इंदिरा पार्क के बराबर से होकर गुजर रहा दारुल उलूम वक्फ मार्ग कई वर्षों तक लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना रहा। इसमें गहरे गड्ढ़े बने हुए थे।जिसमें नालियों का गंदा पानी भरा रहता था। 

    नगर पालिका ने लोगों की फरियाद नहीं सुनी तो इसके लिए साईम सिद्दीकी नामक व्यक्ति ने चंदा इकट्ठा करना शुरु किया।जिसको देखते हुए निवर्तमान पालिकाध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी के पुत्र जमाल अंसारी आगे आए जिन्होंने अक्तूबर माह में निजी खर्च से आनन फानन में सड़क के कुछ हिस्से का निर्माण कराया। लेकिन यह कुछ माह भी नहीं टिक सकी।पांच माह से भी कम समय में सड़क से बजरी बाहर निकलने लगी,जो लोगों को हादसों का शिकार बना रही है।इसमें गड्ढ़े भी बनने लगे हैं। खानकाहवासी मो.इसरार,आलम, कुरबान,जीशान,नदीम आदि का आरोप है कि नगरीय चुनाव में लाभ उठाने के लिए सड़क का निर्माण कराया गया था।लेकिन इसमें मानक के अनुरुप सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया गया। जिसके यह उखड़ना शुरु हो गई है। निवर्तमान पालिकाध्यक्ष के पुत्र जमाल अंसारी का कहना है कि लोगों की समस्या को देखते हुए टूटी सड़क का निर्माण निजी खर्च से कराया गया था। जिस दिन इसका निर्माण हुआ। उसी दिन बारिश हो गई।जिसके चलते इसमें लगा सीमेंट बह गया। जिसकी वजह से यह सही से जम नहीं पाई।निर्माण कार्य में अच्छी सामग्री का इस्तेमाल किया गया था। आरोप निराधार हैं।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.