Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    हरदोई। कृषकों को कृषि रक्षा रसायनों के सुरक्षित एवं उचित प्रयोग के बारे जागरूक करने हेतु किसान गोष्ठी का आयोजन।

    हरदोई। हिल इण्डिया कम्पनी एवं केमको कम्पनी, नई दिल्ली द्वारा जनपद के कृषकों को कृषि रक्षा रसायनों के सुरक्षित एवं उचित प्रयोग के बारे जागरूक करने हेतु किसान गोष्ठी का आयोजन बिलग्राम चुंगी स्थित कृषि भवन परिसर में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि धीरेन्द्र प्रताप सिंह, निदेशक, आप०, गन्ना संघ, हरदोई द्वारा किसान गोष्ठी का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन कर किया गया। 

    उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप किसानों से फसल अवशेष, गौशालाओं से गोबर प्राप्त कर उससे बायोगैस और जैव उर्वरक बनाया जायेगा, जिसके लिए जनपद में हिल इण्डिया एवं केमको कम्पनी द्वारा सयंत्र की स्थापना की जायेगी। किसानों को उनके फसल अवशेष को लाभकारी बनाने के लिए उनके खेत से फसल अवशेष लिया जायेगा, जिससे किसानों को फसल अवशेष में आग लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे एक ओर पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तथा दूसरी ओर किसानों की आय में वृद्धि होगी।

     उन्होंने किसानों को मूंगफली के निःशुल्क मिनीकिट का भी वितरण किया। डा० नन्द किशोर, उप कृषि निदेशक, हरदोई ने बताया कि जनपद में 56 कृषक उत्पादक संघ बनाये गये है, जिन्हें प्रशिक्षित कर फसल अवशेष एकत्रित करने वाले यंत्र बेलर, रेक आदि 50 प्रतिशत एवं फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना के लिए 80 प्रतिशत अनुदान जा रहा है, जिससे फसल अवशेष एकत्रित करने में सहयोग किया जायेगा। उन्होंने किसानों को सरकार द्वारा 50 प्रतिशत एवं 90 प्रतिशत अनुदान पर खेती किसानी के लिए उपयोगी उन्नतशील बीज, जैव उर्वरक, कृषि यंत्र एवं सिंचाई सयंत्र प्राप्त करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 

    कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक ए0के0तिवारी ने कृषि रक्षा रसायन के संतुलित मात्रा में सुरक्षित तरीके से प्रयोग करने की विस्तृत जानकारी दी। उन्होने बताया कि कृषि रक्षा रसायनों का प्रयोग करते समय हाथ मुंह को ढक के रखना चाहिए तथा हवा के विपरीत दिशा में चलते हुए छिड़काव करना चाहिए। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक  सी०पी०एन० गौतम ने रबी फसलों को कीड़े एवं बीमारियों के बचाव के तरीके बताये और संस्तुत पेस्टीसाइड एवं इनसेक्टीसाइड की जानकारी भी दी। उक्त के साथ-साथ जायद की फसल मूंग, उर्द, मक्का एवं सूरजमुखी आदि फसलों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। बीज शोधन, भूमि शोधन, बेबरिया वैसियाना के प्रयोग को भी जरूरी बताया। 

    जयराम सिंह, पूर्व उप परियोजना निदेशक(आत्मा) ने किसानों को गौ आधारित प्राकृतिक खेती एवं जैविक खेती के बारे में बताया और बीजामृत, घनजीवामृत एवं जीवामृत तैयार करने की विधि के बारेमें विस्तृत जानकारी दी। हिल इण्डिया की ओर से कमल सिंह ने किसानों को बताया कि कम्पनी की ओर से फसलों में कीड़े एवं बीमारियों से बचाव के लिए कृषि रक्षा स्यायन का निर्माण करती है। फसल को कीड़े एवं बीमारियों से बचाने के लिए इसका संतुलित प्रयोग करने के लिए किसानों के मध्य जागरूकता गोष्ठी का आयोजन करती है, जिसमें किसानों को संतुलित मात्रा में व सुरक्षित तरीके से प्रयोग करने की विस्तृत जानकारी दी जाती है, जिससे किसान अपनी फसल को सुरक्षित कर लाभकारी फसल प्राप्त कर सकते है। केमको कम्पनी की ओर से अध्यक्ष  जितेन्द्र नारायण द्वारा गोष्ठी के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। केमिको कम्पनी के सुनील कुलश्रेष्ठ ने कृषकों को फसल अवशेष और गोबर की खाद के लिए उपयोगी संयन्त्र की विस्तृत जानकारी दी। 

    उक्त अवसर पर कृषि रक्षा, आई०पी०एम० लैब, मृदा परीक्षण, बीज परीक्षण, इफको, यूपी डास्प एवं केमिको कम्पनी आदि द्वारा स्टाल भी लगाये गये, जिसका अवलोकन गोष्ठी में आये कृषकों द्वारा किया गया। गोष्ठी में निधि राठौर, भूमि संरक्षण अधिकारी, हरदोई, नरोत्तम कुमार, कृषि रक्षा अधिकारी, हरदोई, विनीत कुमार, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सदर एवं हिल इण्डिया कम्पनीं एवं केमको कम्पनी के अधिकारी एवं कृषि विभाग के कर्मचारी और जनपद के सभी विकास खण्ड से 200 से अधिक किसान भाई उपस्थित रहे। गोष्ठी के आयोजन की सम्पूर्ण व्यवस्थाएं कमको कम्पनी, दिल्ली द्वारा की गयी।


    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.