Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    गौसगंज\हरदोई। सदस्य विधान परिषद इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह ने ग्रामसभा गौसगंज को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने की मांग।

    • गौसगंज को नगर पंचायत बनाने के संबंध में एमएलसी अवनीश कुमार ने सदन में उठाई आवाज

    गौसगंज\हरदोई। सदस्य विधान परिषद् सदस्य इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह अपने कार्यों के वजह से चर्चा में बने रहते हैं! एमएलसी अवनीश कुमार सिंह ने शासन को पत्र दिया है जिसमें उन्होंने बताया कि जनपद हरदोई के संडीला तहसील के ग्राम सभा गौसगंज में लगभग जनसंख्या 12000 से अधिक हो गई है और ग्राम सभा सरकार की लाभकारी योजना और ग्राम वासियों के उन्नत प्रयासों से विकसित हो रही है। ग्राम का विकास होने के साथ-साथ ग्राम सभा की सीमाएं भी बढ़ी तो ग्रामसभा तेरवा दहिंगवा और बघौड़ा को शामिल करते हुए नगर पंचायत बनाया जाए तो आबादी की संख्या 25000 से अधिक हो जाएगी। 

    जिससे ग्रामवासियों को नगर पंचायत की सुविधाएं मिल सकेंगी। उक्त ग्राम सभा को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने के संबंध में शासन द्वारा निर्धारित मानक पूर्ण कर लिए गए हैं जिसकी समस्त सूचना जिला प्रशासन शासन में उपलब्ध हैं जो काफी समय से लंबित हैं किंतु अभी तक उक्त ग्राम सभा को नगर पंचायत का दर्जा नहीं दिया गया है! जिसके कारण जनहित में कई कार्य बाधित हो रहे हैं !उक्त ग्राम सभा गौसगंज को नगर पंचायत का दर्जा नहीं दिए जाने के कारण क्षेत्रीय जनता में काफी रोष एवं आक्रोश व्याप्त है! सदन का ध्यान आकृष्ट करते हुए जनहित में जनपद हरदोई के संडीला तहसील के ग्राम सभा गौसगंज में ग्रामसभा तेरवा दहिगवा और बघौड़ा को शामिल करते हुए नगर पंचायत का दर्जा दिलाए जाने की स्वीकृति प्रदान किए जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग की है!

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.