मिश्रिख\सीतापुर। तौलेराम ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर नगरपालिका कर्मचारियों पर लगाया आरोप।
रिपोर्ट- संदीप चौरसिया तहसील मिश्रिख
मिश्रिख\सीतापुर। कस्बा मिश्रित के सीताकुंड वार्ड नंबर एक निवासी दीवानी पुत्र तौलेराम ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर लगाया आरोप। कस्बा मिश्रित में प्रत्येक वर्ष फाल्गुन मास में विश्वविख्यात होली परिक्रमा मेला होता है । जिसमें बाहर से काफी दुकानदार अपनी दुकानें लेकर आते हैं । उनको परमिट पर जगह देने की जिम्मेदारी मेलाधिकारी व मेला सचिव अधिशासी अधिकारी नगर पालिका की होती है।
शिकायतकर्ता का आरोप है । कि कुछ स्थानीय लोग हैं । नगरपालिका कर्मचारियों से मिलकर इस मेले में दुकान लगाने हेतु अपने नाम पर पहले ही परमिट जारी करा लेते हैं । उसके बाद में बाहर से आने वाले दुकानदारों को दुकान लगाने हेतु जगह नहीं रह जाती है । फिर फर्जी परमिट वाले दुकानदार उनसे एक मांह के 30 से 35 हजार रुपए किराया लेकर सिकमी रूप से दुकान किराए से दे देते है । इस लिए पीड़ित शिकायतकर्ता ने ऐसे फर्जी दुकानदारों को चिन्हित कराकर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है । ताकि बाहर से इस मेले में आने वाले दुकानदारों का शोषण रुक सके ।