बलिया। बसपा विधायक ने बुलडोजर चलाने के मानक पर लगाया प्रश्न चिन्ह? क्या अपना पराया देखकर चलेगा बुलडोजर - उमाशंकर सिंह
रिपोर्ट- सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी
बलिया। बसपा के वरिष्ठ नेता विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि- किस बात का इंतजार कर रहा है जिला प्रशासन , क्या इससे भी अधिक जघंन्य घटना हो तो तब चलेगा बुलडोज़र। उक्त बातें बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने कही। आज स्व. नंदलाल गुप्ता के शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे थे और अपनी संवेदनाएं व्यक्त किया।
पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने कही कि मृत व्यापारी के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चों के अलावा और कोई नहीं है ।अभी उनकी गृहस्थी बिल्कुल कच्ची है। मैने महसूस किया है कि कहीं उनके बच्चों की पढ़ाई पैसे के अभाव में ना रुके और परिवार को दुख से उभरने में थोड़ा सहयोग कर सकूं इसलिए मैं "दो लाख" का चेक देकर की आर्थिक मदद करने के लिए यहां आया हूं।
सिंह ने कहा कि सत्र शुरू हो रहा है मैं सदन में पहुंच कर मुख्यमंत्री जी से मिलकर उनकी पत्नी जो बीए ऑनर्स तक पढी हैं उन्हें कोई सरकारी नौकरी से साथ ही साथ कुछ आर्थिक मदद करने की मांग करूंगा। जिससे उनका परिवार चल सके।
सिंह ने कहा कि स्वर्गीय नंदलाल को सूदखोरों द्वारा कितना प्रताड़ित किया गया होगा, कि वह लाइव आकर आत्महत्या करने करनी पड़ी। यह बहुत दुखद है। इसके लिए हमारा जिला नहीं जाना जाता था, हमारे जिले की पहचान अलग है। जिन लोगों ने जमीन का मुहायदा कराया है उनका मुहायदा निरस्त किया जाएगा जो इसमें इंवॉल्व है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई आवश्य होनी चाहिए।