Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    बलरामपुर। छात्रों ने दी पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि।

    • पायनियर स्कूल में हुआ श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन

    बलरामपुर। पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में पुलवामा के आंतकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा एमपी तिवारी  ने पुलवामा के आंतकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर विनम्र श्रद्धांजलि दी तथा तत्पश्चात् समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं नें पुष्प चढ़ाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पुलवामा के हमले के बारे में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा एमपी तिवारी नें बच्चों को बताया कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सीआरपीएफ के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें लगभग 40 भारतीय जवान शहीद हो चुके और कई अन्य घायल भी हुए। आंतकियों द्वारा इस्तेमाल किया गया वाहन महिंद्रा स्कॉर्पियो था, जिसमें 300 किलोग्राम से अधिक विस्फोटक था। साथ में यह भी बताया कि पुलवामा हमले की बरसी पर पूरा देश शहीद जवानों को याद कर रहा है। पुलवामा आंतकी हमले में शहीद हुए भारत माता के वीर जवानों के शौर्य और बलिदान को शत् शत् नमन एवं भावपूर्ण श्रंदांजलि दी।

    पुलवामा के आंतकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दिवस के अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने कैडिल जलाकर तथा हाथों में पोस्टर लेकर वीर जवानों को भाव पूर्ण श्रद्धांजलि दी। हम भारतीय को अपने जवानों पर गर्व है, और उन्ही वीर जवानो की वजह से हम आम जनता अपने घरो में सुरक्षित बैठे है। 

    पुलवामा के आंतकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दिवस के अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य आशुतोष मिश्रा, संतोष श्रीवास्तव, शिखा पाण्डेय अध्यापकगण राघवेन्द्र त्रिपाठी, अशोक कुमार शुक्ला, एके तिवारी, टीएन शुक्ल, राजमणि, लता श्रीवास्तव, किरन मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, विश्वनाथ तिवारी, कपिल निषाद, विश्वनाथ तिवारी, डीडी पाण्डेय, शालिनी शुक्ला, दुर्गा प्रसाद यादव, वली आलम, राजीव श्रीवास्तव एवं मनोज शुक्ला आदि उपस्थित होकर पुलवामा के आंतकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दिवस‘‘ को मनाया गया।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.