कानपुर। जश्न-ए-तकमील हिफजुल कुरान का आयोजन।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
- सदारत हजरत मौलाना मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही काजी शहर ने किया
कानपुर। कानपुर मदरसा अरबिया रज्जाकिया मदीनतुलूलूम पानी की टंकी बंसमंडी में जलसे को खिताब करते हुए हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती रफी अहमद ने कहा मुसलमानो तुमने क्या समझ रखा है क़ुरान पाक को क्या तू उम ये समझ ते हो कि क़ुरआन पाक तक में रखने की चीज है कि तुमने ये समझ रखा है कुरान पाक की सिर्फ या सिर्फ रमजानुल मुबारक में ही तिलावत करनी चाहिए क्या तुमने ये समझ रखा है कि कुरान पाक को ऊंची जगह पर रखा है और उसका हक अदा होगा हरगिज हमने कुरान पाक के हक को अदा नहीं किया बालक हमें चाहिए कि रोज़ाना क़ुरान पाक की तिलावत करके उसके बताए हुए रास्ते पर चल कर अपने अल्लाह और उसके रसूल को राजी करके आख़िर की दौलत को इखत्ता करना चाहिए।
उन्होने कहा की मुसलमानो अगर तुम परेशानियों से बचना चाहते हो तो कुरान पढ़ो जलसे की शुरुआत हाफिज मोहम्मद तौफीक ने कुरान पाक की तिलावत से किया और नात शरीफ का नजराना मोहम्मद सैफ मोहम्मद आमिर ने पेश किया इस मौके पर शब्बीर कानपुरी ने निजामत किया सदारत हजरत मौलाना मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही काजी शहर ने किया इस मौके पर खास तौर से हाफिज अब्दुल रहीम बहराइची मौलाना फिरोज अहमद हाफिज साबिर अली हाजी मोहम्मद नसीम हाजी ताहिर हाजी महमूद आलम हाजी अतीक इस्लाम खान आजाद मोहम्मद कैफ मौजूद रहे।