गाजीपुर। चौहान स्वाभिमान महा रैली का आयोजन।
महताब आलम\गाजीपुर। चौहान स्वाभिमान रैली का आयोजन कर लंका मैदान में चौहान समाज के लोगों ने बिगूल फूंका । और कहा कि 2024 में भागीदारी लेने के लिए हम अपने समाज के लोगों को एकजुट कर इस रैली के माध्यम से संदेश देना चाहते हैं कि अब हमारे समाज के लोगों को भी संसद में बैठाने का कार्य करें । नहीं तो हम सभी लोग अपने हक की लड़ाई के लिए हमेशा लड़ने का काम करेंगे । जिस रैली में विभिन्न संगठन व चौहान समाज के विभिन्न जनपदों से तमाम युवा साथी व सामाजिक प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने चढ़ बढ़कर हिस्सा लिया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजीनियर पी.एल. चौहान के द्वारा किया गया । तथा कार्यक्रम का कुशल संचालक के रूप में विनीत चौहान उर्फ गोलू व राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन चौहान ने मुख्य अतिथि रामायण सिंह चौहान को माल्यार्पण कर साल भेंट कर सम्मानित किया । तथा विशिष्ट अतिथि विजय नारायण चौहान ने राष्ट्रीय नव भारत निर्माण सेना के अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता भाजपा उत्तर प्रदेश आर यस चौहान को सम्मानित किया।
तत्पश्चात विजय नारायण चौहान ने अपने भाषण में कहा की चौहान समाज को अब तक सभी पार्टियां, सभी दल उपेक्षित नजरों से देखती रही है । इसका कारण यह रहा है कि चौहान समाज कभी एकत्रित होकर अपने ताकत का इस प्रकार से प्रदर्शन नहीं किया था। लेकिन आज चौहान समाज एकत्रित होकर यह साबित कर दिया है कि चौहान समाज अब एकत्रित हो चुका है और हमारी आबादी उत्तर प्रदेश में 3.44 % होते हुए , भी हमें उचित हिस्सेदारी व भागीदारी अब तक नहीं मिल सकी, लेकिन आज के बाद यदि भविष्य में कोई भी पार्टी चौहान समाज को उपेक्षित नजरों से देखने की जरूरत करेगी तो समाज भी खुलकर उस दल और पार्टी का गोर विरोध करने को विवश व लाचार हो जाएगी । क्योंकि रात दिन एक करके युवा नेता पृथ्वीराज चौहान शब्दभेदी सेना के अध्यक्ष पवन चौहान ने जो मेहनत किया है , लोगों को एकत्रित करने में जो सहयोग किया है , उसका असर आज इस लंका के मैदान में दिख रहा है । चौहान समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन चौहान ने अपने समाज के हित के लिए संदेश दिया है कि अब हम अपने जाति के लोगों को एकत्रित कर समाज में हिस्सा दिलाने का संकल्प लेता हूं । तत्पश्चात भोजपुरी के सुपरस्टार गायक लेखक व अभिनेता विजय चौहान ने अपने गीतों से युवाओं में जोश भरने का काम किया। तथा इस रैली के दौरान गायिका के रूप में सीमा चौहान , अंजलि चौहान इत्यादि कलाकार उपस्थित प्राप्त हुई , कि आजमगढ़ से आए , चौहान समाज के युवा अभिषेक चौहान व उनकी टीम ने mig-29 नाम से एक फाइटर जेट विमान का निर्माण करके और पूरे लंका के मैदान में उड़ा कर लोगों में एक अलग जोश पैदा करने का काम किया।
जिसपर विजय नारायण चौहान ने कहा कि यदि इस प्रकार के प्रतिभावान बच्चों को अगर सरकार थोड़ी सी सहायता कर दे , तो हमारे होनहार युवा राष्ट्र के प्रति अपने आपको सच्चे मन से समर्पित होते हुए , और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए इससे भी बड़े-बड़े अजीबोगरीब अनदेखी और अनसुनी अद्भुत विमान का अविष्कार करके देश को समर्पित कर देंगे । इस कार्यक्रम में मौजूद पवन चौहान , वीरेंद्र चौहान , वीरू चौहान , सूर्यकांत चौहान , विनीत चौहान , दिनेश चौहान , नागेंद्र चौहान , सह संयोजक अजय चौहान आदि युवा साथियों ने कड़ी मेहनत करके कार्यक्रम को सफल बनाएं।