कानपुर। ऐतिहासिक गुरुद्वारे का स्वरूप बदलने पर सिखों में रोष।
इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर। प्रेम नगर में सिखों के ऐतिहासिक "गुरुद्वारा गुरु अर्जन देव जी महाराज" की स्थापना आजादी की पूर्व की गई थी यह वर्तमान में गुरु सिंह सभा लाटूश रोड कानपुर के पास हैँ प्रधान ने संगत की सहमति के बिना गुरुद्वारे की ईमारत को एक कमर्शियल इमारत में तब्दील कर दिया और नीचे दुकानें ऊपर फ्लैट बना दिए गए साथ ही संगत को बहलाने के लिए पांचवी मंजिल पर गुरुद्वारे की स्थापना का ऐलान कर दिया जो कि न्याय संगत नहीं है ऐसा कहीं भी कोई गुरुद्वारा नहीं है जहां नीचे फ्लैट व दुकान हो ऊपर गुरु महाराज का प्रकाश किया जाए यह सब बातें पर संगत में भारी रोष है मोकम सिंह ने कहा कि अगर अपने फैसले को वापिस नहीं लेते हैं तो गुरद्वारे के बाहर अनशन किया जाएगा मुख्य रूप से उनके साथ मंजीत सिंह, हरदीप सिंह, हरजीत सिंह कवलजीत सिंह मानू, उपस्थित रहे मोकम सिंह ने बताया कि जिस प्रकार इन्होंने संगत के पैसे द्वारा बनाया गया अस्पताल किराए पर दे दिया है इस पर विश्वास करना कि वे आगे गुरूद्वारे की बल्डिंग कमर्शियल नहीं करेंगे विश्वास करने लायक नहीं है।
पलटवार में गुरुद्वारा प्रेम नगर महामंत्री सुरेंद्र सिंह चावला ने बताया कि गुरुद्वारे का सुंदरीकरण हो रहा है मोकम सिंह अपने साथियों के साथ गुरुद्वारे पर और अपना रोष व्यक्त किया जब चुनाव आते हैं तो यह लोग एकत्रित होकर आ जाते हैं फिर वापस चले जाते हैं लेकिन इससे पहले भी जब गुरुद्वारे पर सुंदरीकरण का कार्य चल रहा था बताया गया था! प्राप्त जानकारी के अनुसार सिख समाज में प्रेम नगर गुरुद्वारे को लेकर विवाद खड़ा हो गया है सिक्स समुदाय की कई कमेटी इस विवाद को सुलझाने में लगी है लेकिन जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त को यूनाइटेड सिख संगत एवं गुरु सिंह सभा कानपुर महानगर , गुरुद्वारा बाबा नामदेव, कानपुर से गुरुद्वारा सुधार समिति की तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल मुलाकात कर ज्ञापन दे चुका है अब देखना यह है कि प्रशासन दोनों पक्षों के बीच हो रहे विवादों का समाधान कब होगा।