Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। तंबाकू का अंजाम मौत का पैगाम:- ज्योति बाबा

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    • तंबाकू का नशा अनमोल जीवन की दुर्दशा:- ज्योति बाबा

    कानपुर। आजकल ज्यादातर युवा वर्ग दिखावे में हुक्का, चिलम,जर्दा,सिगरेट आदि के द्वारा तंबाकू का बड़ी मात्रा में सेवन कर रहे हैं जिससे उनका शरीर खराब हो रहा है तंबाकू में पाया जाने वाला सबसे खतरनाक ड्रग्स निकोटिन मनुष्य के दिल और दिमाग में भी गहरा असर डालती है इससे धीरे-धीरे मनुष्य के सोचने समझने की शक्ति प्रभावित होने के साथ भूख भी नहीं लगती है जिसके चलते व्यक्ति का शरीर धीरे-धीरे काम करना बंद कर देता है, उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में नमो नमो क्रांति फाउंडेशन के सहयोग से सेंट्रल स्टेशन कानपुर को स्मोक फ्री बनाने हेतु अवेयरनेस अगेंस्ट स्मोकिंग कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख,नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही, स्टेशन पर यात्रियों को तंबाकू छोड़ने हेतु प्रोत्साहित करने के साथ भीख मांगने वाले बच्चों को भी नशा न करने का संकल्प कराया गया,ज्योति बाबा ने कहा कि दारू से दरियादिली और तंबाकू से शान, इनसे दोस्त तुम दूर रहो,नहीं होगा तुम्हारा कल्याण।

    राष्ट्रीय महिला संयोजिका बिंदु अग्रवाल व प्रदेश संयोजिका प्रीति सोनकर ने कहा कि जब मैं किशोर लड़कियों को खुलेआम पान मसाला खाते व हुक्का बार में धड़ल्ले से जाते हुए देखती हूं तब मुझे यह सही लगता है  ज्योति बाबा ने सभी को स्मार्ट सिटी के तहत स्मोक फ्री रेलवे स्टेशन बनाने का संकल्प कराया।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.