Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    सम्भल। छात्राओं के रोटरी क्लब द्वारा साइकिल मिलने पर चमके चेहरे।

    उवैस दानिश\सम्भल। रोटरी क्लब सम्भल सिटी के सौजन्य से छात्राओं को साइकिल वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके प्रथम चरण में 10 साइकिलो का वितरण क्लब द्वारा किया गया। जिसे पाकर छात्राओं ने खुशी का इजहार किया। मंगलवार को जनपद सम्भल के मोहल्ला शहजादी सराय में रोटरी क्लब सम्भल सिटी द्वारा छात्राओं को 25 साइकिल वितरण का कार्यक्रम बनाया गया। जिसके अंतर्गत पहले चरण में छात्राओं को छात्राओं को 10 साइकिले वितरित की गई। क्लब के सदस्यों ने छात्राओं की परेशानी को देखते हुए स्कूल समय से पहुंचने के लिए साइकिल का छात्राओं को वितरण किया। छात्राओं ने साइकिल को पाकर खुशी का इजहार करते हुए क्लब के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।

    शांतनु सक्सेना ने बताया कि रोटरी क्लब द्वारा एक मुहिम चलाई गई जो छात्राएं हैं उन्हें साइकिल वितरित की जाए जिससे वह स्कूल पर सही समय से पहुंच पाए और उनका समय बचे। इस मुहिम के तहत रोटरी क्लब सम्भल सिटी ने अपने सौजन्य से 25 साइकिलो को छात्राओं को वितरित करने का निर्णय लिया। जिसके प्रथम चरण में छात्राओं को 10 साइकिलें वितरित की जा रही हैं। यह कार्यक्रम रोटरी क्लब 3100 की एक मुहिम है।

    छात्रा लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि हमें स्कूल आने में बहुत परेशानी होती थी। हमें साइकिल मिली है इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, अब हमारा स्कूल आने में समय बचेगा रोटरी क्लब ने हमारे बारे में बहुत कुछ सोचा है।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.