Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    सम्भल। हज पर जाने वाले लोगों के लिए बनाया गया सुविधा केंद्र।

     उवैस दानिश\सम्भल। शासन के निर्देश पर जनपद सम्भल में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा हज 2023 में हज पर जाने वाले लोगो की सुविधा को देखते हुए एक सुविधा केंद्र बनाया गया है और उसके प्रधानाचार्य व प्रबंधक को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जो रजिस्ट्रेशन से लेकर ट्रेनिंग तक हाजियों को सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।

    प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्त एवं हज उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के निर्देश पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सम्भल ने जनपद के हज पर जाने वाले लोगो की सुविधा के लिए जनपद सम्भल के सम्भल कोतवाली क्षेत्र मौहल्ला हिलाली सराय स्थित मदरसा सिराजुल उलूम को हज 2023 सुविधा केंद्र बनाया है तथा वहां के प्रधानाचार्य मौलाना मुहम्मद मियां कासमी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। हज 2023 हज को जाने वाले सभी लोग मौहल्ला हिलाली सराय स्थित मदरसा सिराजुल उलूम में 10 मार्च से पहले संपर्क करें या मोबाईल नम्बर 9927852786 पर भी संपर्क कर सकते है।

    मौलाना मुहम्मद मियां कासमी ने बताया कि हमें सम्भल जिले का नोडल अधिकारी बनाया गया है साथ ही मदरसा सिराजुल उलूम को सुविधा सेंटर बनाया गया है। रजिस्ट्रेशन से लेकर ट्रेनिंग तक जो भी सुविधाएं हैं हम हज पर जाने वाले लोगो को पहुंचाने की कोशिश करेंगे। पहले भी यहां सेंटर बनाए गए हैं तो हमें पूरा तजुर्बा है। हज 2023 के लिए 2024 तक का पासपोर्ट, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, फोटो चाहिये। अलग-अलग हाजियों के लिए अलग-अलग डॉक्यूमेंट है जब वह तशरीफ लाएंगे तो उन्हें बताए जाएंगे। हाजियों के लिए पहली किस्त 81,500 रुपये है तथा दूसरी किस्त एक लाख सत्तर हज़ार रुपये है। इसके बाद एक किस्त और आएगी जिसके बारे में अभी हज कमेटी से इत्तेला नहीं मिली है उसके बाद तय होगा कि हज का कुल खर्चा कितने रुपए होगा। हज के आवेदन की आखिरी तारीख 10 मार्च है। 10 मार्च से पहले पहले हम से राब्ता क़ायम करें। जो लोग हज को जाना चाहते हैं हम बिना किसी खर्चे के उनकी पूरी मदद करेंगे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.