लक्सर। गन्ने से भरे ओवरलोड वाहन बन रहे हैं हादसों का सबब, प्रशासन मौन।
रिपोर्ट- फिरोज अहमद
खबर हरिद्वार के लक्सर से है जहां सड़कों पर गन्ने से भरे बेलगाम ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं बता दे पहले भी इन ओवरलोड वाहनों की चपेट में आकर कई लोग अपनी जाने तक गवा चुके हैं बावजूद इसके लक्सर प्रशासन इस पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रहा है। आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं की गन्नों से भरे ओवरलोड वाहन सड़कों पर हादसों का सबब बन रहे हैं।
यहां तक की बच्चों के स्कूल के समय भी यह ओवरलोड वाहन सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं ना जाने कब किसके घर का चिराग बुझ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता मगर शासन प्रशासन सब कुछ देख कर भी अंजान बना बैठा है बरहाल अब देखना यह होगा कि प्रशासन इन ओवरलोड वाहनों पर क्या कार्यवाही करता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।