Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    उन्नाव। सूने घरों को निशाना बनाने वाले गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश।

    उन्नाव। फतेहपुर चौरासी पुलिस ने सूने घरों को निशाना बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। चोरों ने सफीपुर व फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र की दस चोरियां स्वीकारी है। शातिरों ने गांव गांव रेकी कर सूने घरों की जानकारी जुटा कर वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक स्कार्पियो के अलावा सोने चांदी के आभूषण और पीतल के बर्तन बरामद किए है। पुलिस फरार हुए उनके तीन साथियों की भी तलाश कर रही है। 

    पुलिस लाइन में इस उपलब्धि की जानकारी देते हुए एएसपी शशि शेषर सिंह ने बताया कि सोमवार रात एसओ अनुराग सिंह फोर्स के साथ बरूआघाट शाहपुर बुजुर्ग तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी एक स्कार्पियो आती दिखाई दी। चेकिंग देख कार सवार लोगों ने कुछ दूर पहले ही गाड़ी रोकी और उससे उतरकर भागने लगे। एसओ ने उप निरीक्षक और हमराहियों के साथ पीछा किया। रात का समय होने से तीन युवक अलग-अलग दिशाओं में खेतो से हुए भाग निकले। जबकि चार को पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया। पकड़े गए युवकों को गाड़ी समेत थाने लाया गया। पूछताछ में शातिरों ने अपना नाम सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव संतखेड़ा निवासी गोविन्द, मंजीत, रामजीवन और राकेश बताया। स्कार्पियो की जांच में सोने चांदी के करीब चार लाख कीमत के जेवरात के साथ पीतल के बर्तन बरामद हुए। चोरों के पास से 11,600 रुपये की नगदी भी बरामद की गई है। खुलासा करने वाली टीम में उप निरीक्षक विमलकान्त गोयल, नरेंद्र सिंह किफायत उल्ला, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, कृष्णप्रताप, शिवा चौधरी, रामपाल, रोहित कुमार व आकाश सिंह शामिल रहें। पकड़े गए शातिरों ने पूछताछ में फतेहपुर चौरासी के दर्शनखेड़ा भूड़, हीराखेड़ा, दौलतपुर, रायपुर नेवादा के अलावा औरास, सफीपुर व बांगरमऊ क्षेत्र की 10 चोरियों की बात स्वीकार की है। पकड़े गए शातिरों ने पूछताछ के दौरान भाग निकलने में सफल रहे अपने तीन साथियों के नाम भी बताए है। पुलिस के मुताबिक पीछा करने के दौरान गैंग के जो तीन साथी भाग निकलने में सफल रहे उनमें राजा, अनुपम व शिवम निवासीगण संतखेड़ा मजरा छुई थना सफीपुर है। उनकी गिरफ्तारी के लिए भी दबिश दी जा रही है।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.