बिजनौर। उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर थाना प्रभारी धामपुर की टीम ने अवैध खनन से भरे दो डंपर को किया सीज।
रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति धामपुर जनपद बिजनौर
............ उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर थाना प्रभारी धामपुर की टीम ने अवैध खनन से भरे दो डंपर को किया सीज
बिजनौर\धामपुर। जिलेभर में अवैध खनन को लेकर छापेमारी तेज हो गई है। शनिवार की तड़के खनन अधिकारी वी.गौतम ने धामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सरकथल के पास छापा मारकर तीन डम्परों को सीज कर दिया। अब उन पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी। उधर प्रशासन की इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में जबरदस्त हड़कम्प मच गया।
गौरतलब है कि डीएम उमेश मिश्रा के आदेश के बाद खनन विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। सोमवार की सुबह में उत्तराखण्ड से अवैध तरीके से उत्तर प्रदेश की सीमा में लाए जा रहे तीन डम्परों को पकड़ लिया। यहां पर अवैध रेत से लदे वाहनों को सीज कर रानी बाग पुलिस चौकी की सुपुर्दगी में दे दिया गया। उधर एसडीएम मनोज कुमार सिंह, सीओ इन्दु सिद्धार्थ, प्रभारी निरीक्षक माधो सिंह बिष्ट ने मौके पर पहुंचकर जानकारी प्राप्त की। खनन अधिकारी वी.गौतम ने बताया कि अब जुर्माना लगाने की प्रक्रिया होगी। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
मनोज कुमार सिंह धामपुर उप जिलाधिकारी