कानपुर। महानगर में माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा का एक संयुक्त कार्यालय चलाने के लिए शिक्षा भवन का निर्माण कराया जाय: हरिश्चंद्र दीक्षित
......... एक प्रतिनिधि मंडल ने मंडलायुक्त, जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर। उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष हरिश्चन्द्र दीक्षित ने जिलाधिकारी एवं आयुक्त कानपुर मण्डल कानपुर को ज्ञापन देते हुए की है। दीक्षित के साथ प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश के उपाध्यक्ष राजाराम शिक्षणेत्तर संघ के महामंत्री शिवबहादुर यादव, जिला मंत्री पंकज कुमार वर्मा तथा अशोक चतुर्वेदी आदि लोगों ने ज्ञापन देने में प्रतिभाग किया। ज्ञापन में बताया गया कि पूर्व विधायक स्व० चन्द्रभूषण त्रिपाठी ने शिक्षा भवन खोलने हेतु लखनऊ की तर्ज पर निरन्तर प्रयास किया था तथा 80 लाख रूपया शासन से स्वीकृत भी कराया था परन्तु लापरवाह अधिकारियों ने शिक्षा भवन का निर्माण नही कराया। सुदूर अचंल में स्थित विद्यालयों के शिक्षक प्रधानाचार्य एवं कर्मचारी अलग-अलग स्थानों पर शिक्षा विभाग के कार्यालयों में आने जाने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं और इसी कठिनाई के निवारण हेतु शिक्षक संघ ने विगत 06 माह से उ०प्र० सरकार तथा उ०प्र० शासन को शिक्षा विभाग के अधिकारियों तथा प्रशासिनक अधिकारियों के माध्यम से ज्ञापन दिया।
जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री तथा राज्यपाल को ज्ञापन देकर पुनः मांग दोहराई तथा यह घोषणा की कि 15 दिन में यदि सकारात्मक निर्णय नही हुआ तो शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर संयुक्त मोर्चा मुख्यमंत्री तथा महामहिम का दरवाजा खटखटायेंगे और लखनऊ पहुँच कर ज्ञापन देगा। प्रतिनिधिमंडल में दीक्षित के अतिरिक्त राजाराम( प्रदेश उपाध्यक्ष), पंकज कुमार वर्मा( जिला मंत्री शिक्षणेत्तर संघ), अनिल कुमार, अशोक कुमार शुक्ला, इत्यादि लोग मौजूद रहे!