Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    शाहजहाँपुर। डीएम व एसपी ने शिकायत कर्ताओं की सुनी फरियाद।

    रिपोर्ट- फै़याज़उद्दीन साग़री

    • समाधान दिवस पर कई शिकायतों का मौके पर कराया निस्तारण

    शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में थाना कांट में संपूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां डीएम ने आए हुए फरियादियों की शिकायतों एवं समस्याओं को सुनकर उनका प्रभावी निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कांट नगर पं. के मुख्य मार्गो पर अतिक्रमण हटाये जाने हेतु विशेष अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सड़कों पर अतिक्रमण होने से दुर्घटनाओं की सम्भावना बढ़ जाती है, किसी भी दशा में सड़कों पर अवैध रूप से अतिक्रमण न किया जाये। उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुये कहा कि थाना दिवस पर आने वाले शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर उनका गुणवत्ता परक निस्तारण कराया जाए एवं शिकायतों के निस्तारण के बाद शिकायतकर्ता का फीडबैक भी अवश्य दर्ज करें। 

    उन्होने निर्देशित करते हुये कहा कि शिकायतों के फीडबैक में असंतुष्टि पर पुनः जांच भी करें। उन्होंने गत थाना समाधान दिवस के निस्तारण की स्थिति की भी समीक्षा की एवं शिकायत रजिस्टर भी देखा। उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देश दिये कि भूमि विवाद सम्बंधी प्रकरणों में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम तत्काल भेजते हुये अग्रिम कार्यवाही करें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक एस आनन्द ने भी शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुना एवं प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होने आगामी त्योहारों को दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को देते हुये कहा कि महौल खराब करने का प्रयास करने बालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होने कड़े निर्देश दिये किसी भी घटना की सूचना पर त्वरित प्रभावी कार्यवाही करे। 

    • जिलाधिकारी ने थाना कांट का आकस्मिक निरीक्षण किया

    जिलाधिकारी ने थाना कांट का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने कार्यालय कक्ष, सीसीटीएनएस, हवालात आदि का निरीक्षण किया। सीसीटीएनएस पर दर्ज किये जा रहे विवरण भी देखा। उन्होंने निर्देश दिये कि बेहतर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होने त्योहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर आदि को भी देखा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक एस आनन्द सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.