बहराइच। सपा द्वारा बोए गए बीज को नष्ट कर रही योगी सरकार।
- प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री ने कहा संगठित अपराध का हो रहा खात्मा
बहराइच। शहर के किसान डिग्री कालेज में आयोजित चिकित्सा शिविर में रविवार को राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह शामिल हुए। उन्होंने इलाहाबाद में हुई घटना पर दुख जताते हुए इसे सपा द्वारा बोया गया बीज बताया।
किसान डिग्री कालेज में रविवार को आरएसएस की ओर से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री उद्यान दिनेश प्रताप सिंह रहे। कार्यक्रम के समापन मौके पर राज्य मंत्री ने पत्रकारों से वार्ता की। इलाहाबाद की घटना पर दुख जताते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि जो बीज समाजवादी पार्टी ने बोया था। समाजवादी पार्टी ने जो फसल तैयार कर रखे थे, उसे योगी सरकार नष्ट कर रही है। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने सुना होगा कि यूपी से संगठित अपराध खत्म हो चुके हैं। जो कुछ लोग ऐसे बचे हैं, उन्हे भी सरकार कठोर सजा देने का काम कर रही है। जल्द ही इनका भी खात्मा हो जायेगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष श्याम करण, सांसद अक्षय वर लाल, विधायक सुरेश्वर सिंह, सरोज सोनकर, प्रतिनिधि निशंक समेत अन्य मौजूद रहे।