गाजीपुर। कानपुर देहाती में घटित हुई अमानवीय घटना में मृतक मां बेटी को श्रद्धांजलि।
महताब आलम\गाजीपुर। युवा सपा नेता अभिनव सिंह ने शहर गाजीपुर के सरजू पांडेय पार्क में स्थानीय लोगो के साथ कानपुर घटना के शिकार हुई मां बेटी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर सरकार पर बरसते हुए अभिनव सिंह ने कहा की पूजीपतियो की सरकार गरीबों के हाथ से निवाला और सर से छत छिनने का काम कर रही है ये सरकार सिर्फ गरीबों के घर पर बुलडोजर चला कर उनको आत्महत्या करने पर मजबूर कर रही है। इस सरकार में सभी वर्ग के लोग पूरी तरह से इनके प्रताड़ना के शिकार हो रहे है।
सरकार मृतक के परिवार को आर्थिक मदद और एक सरकारी नौकरी दे। और उन आतातयी अफसरों के खिलाफ 302 का मुकदमा कर उन्हे आजीवन कारावास कराया जाए जिससे भविष्य में ऐसी घटना फिर देखने को ना मिले। यदि सरकार इस घटना पर टालमटोल करती है तो समाजवादी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता जेल भरने का काम करेगा और उस गरीब परिवार के लिए सड़क से संसद तक जायेगा।
इस मौके पर उर्मिला देवी संजय यादव मोहन रावत दुर्गेश पांडेय अजय तिवारी बबलु सिंह डब्लू यादव राजू यादव संदीप सोनार आदि लोग उपस्थित रहे हैं और सभी ने मृतक आत्मा की शांति की प्रार्थना की।