Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    सम्भल। डीएम एसपी की अगुवाई में हुई पीस कमेटी की बैठक।

    • त्योहारों में गड़बड़ करने वाले के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही
    • होली व शब ए बारात को लेकर संभ्रांत नागरिकों ने रखी अपनी राय

    उवैस दानिश\सम्भल। जनपद के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सम्भल की अगुवाई में आगामी त्यौहार होली एव शब ए बारात त्यौहार को लेकर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। क्षेत्र में त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने पर सभी सामुदाय के लोगों से डीएम एसपी द्वारा चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि होली रंगों का पावन पर्व त्योहार है आपसी भाईचारे का प्रतीक यह त्यौहार मनाए वहीं दूसरी ओर मुस्लिम भाइयों का शब ए बरात पर्व भी है इसे भी त्यौहार को शांति पूर्वक मनाया जाये। शांति व्यवस्था कायम करके सभी धर्म के लोग शांतिपूर्वक से दोनों त्यौहार को बनाएं, अगर कानून को अपने हाथ में लेने कोशिश किसी के द्वारा की गई तो उसे बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह किसी भी सामुदाय का हो।

    होली एवं शब ए बारात से पहले सम्भल प्रशासन एक्शन में दिखा है। डीएम एसपी ने पीस कमेटी की बैठक कर शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील की है। अप्रिय सूचना एवं कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ डीएम ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। सम्भल कोतवाली में हुई पीस कमेटी की बैठक में डीएम ने कहा कि रंग खेल़ें मगर किसी पर जबरन रंग न लगाए़ं। गार्जियन किशोरवय के बच्चों पर खास नजर रखें कि वे किसी पर जबरन रंग न डालें। रंग के दौरान उन्होंने पीस कमेटी के सदस्यों से मौजूद रह कर हालात पर नजर रखने की अपील की है। वहीं डीएम ने किसी अप्रिय सूचना पर निष्पक्ष कार्यवाही का भरोसा दिया साथ ही गड़बड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है। इस दौरान पीस कमेटी की बैठक में जिलाधिकारी मनीष बंसल, पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा, एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी, सीओ जितेंद्र कुमार, थाना प्रभारी ओमकार सिंह सहित दोनों समुदाय के संभ्रांत नागरिक हाजी एहतेशाम, गगन वार्ष्णेय, असलम अंसारी, अनंत अग्रवाल, चौधरी अशरफ, कमलकांत तिवारी, असलम, कुलदीप ऐरन, तसदीक़ इलाही, नरेंद्र अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.