सम्भल। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट।
उवैस दानिश\सम्भल। 16 फरवरी से प्रारंभ हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है संभल जिले में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के 81 सेंटरों पर 51 163 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे वहीं जिला प्रशासन ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि परीक्षा को नकल विहीन कराया जाएगा परीक्षा में अराजक तत्वों पर खास निगरानी रखी जाएगी।
आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी से 4 फरवरी तक संचालित होंगी परीक्षाओं को नकल विहीन एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जनपद संभल का पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है डीएम मनीष बंसल ने परीक्षाओं को सकुशल संपन्न कराने के लिए अफसरों की बैठक ली है जिसमें उन्होंने परीक्षाओं को शांतिपूर्वक एवं नकल विहीन कराने के निर्देश दिए हैं डीएम ने बताया कि जनपद सम्भल में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के 81 सेंटरों पर 51163 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे इसके अलावा जिले में 3 जोनल मजिस्ट्रेट, 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 81 स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट, 81 केंद्र व्यवस्थापक एवं 81 एडिशनल केंद्र व्यवस्थापक परीक्षा में मुस्तैद रहेगा जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के दायरे में कोई भी नहीं होगा परीक्षार्थियों के अभिभावक भी इस दायरे से बाहर रहेंगे परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है पूरी परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में ही होगी डीएम मनीष बंसल ने कहा है कि परीक्षाओं को नकल विहीन एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी हैं अगर कोई भी अराजक तत्व परीक्षा के दौरान हावी होने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा परीक्षा के दौरान अराजक तत्वों को किसी भी लिहाज से हावी नहीं होने दिया जाएगा डीएम ने परीक्षार्थियों को भी संदेश दिया है कि वह परीक्षा को तनाव मुक्त हो कर दें किसी भी प्रकार का तनाव अपने ऊपर नहीं लें वही परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाएं पूरी की जा रही है।
मनीष बंसल, डीएम, सम्भल