सम्भल। गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली घर पर जड़ा ताला।
उवैस दानिश\सम्भल। ट्यूबवेल का तार जोड़ने को कहने पर जेई ने किसान से अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की है, गुस्साए किसानों ने बिजली घर पहुंच कर तालाबंदी करते हुए धरना दिया और जेई के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए हटाने की मांग की है।
बिजली घर पर तालाबंदी का पूरा मामला जनपद सम्भल के थाना नखासा क्षेत्र के गांव सलखना का है। जहाँ गांव निवासी किसान उमेश चौधरी ने जेई इकरार अहमद को ट्यूबवेल का तार जोड़ने के लिए फोन किया था, क्योंकि 3 दिन से तार टूटा पड़ा है, किसान का आरोप है कि जेई ने फोन पर ही अभद्रता करते हुए जमकर गाली-गलौज की, जिसकी रिकॉर्डिंग उसके पास है, उसने पूरा वाकया गांव आकर अन्य किसानों और परिजनों को बताया, इस बात से गुस्साए किसान बिजली घर पहुंच गए और तालाबंदी कर दी, जेई के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए किसानों ने बिजलीघर परिसर में ही धरना दे दिया, किसानों ने बिजली विभाग व अन्य उच्चाधिकारियों से जेई के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उसे बिजली घर से हटाने की मांग की है। धरना देने वालों में मुख्य रुप से राजेंद्र सिंह, परवीन सिंह, विमल चौधरी, बबलू सिंह, अजीत कुमार, रामवीर सिंह, दीपक, रामपाल सिंह, मनदीप सिंह, सोविंद्र सिंह, सत्येंद्र कुमार, राजेश कुमार आदि किसान मौजूद रहे।