हरदोई। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का वृहद कार्यक्रम समाज कल्याण मंत्री की उपस्थिति में 956 जोड़े गृहस्थ आश्रम में करेंगे प्रवेश।
हरदोई। प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में शामिल मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की स्वीकार्यता वर्ष दर वर्ष बढ़ रही है। वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 956 जाड़े जीवन भर साथ रहने के संकल्प के साथ गृहस्थ आश्रम में प्रवेश करेंगे। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ ही विभागीय मंत्री उपस्थित रहेंगे।
डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने बताया मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम सीएएसन कॉलेज के प्रांगण में भव्य और दिव्य रूप में आवाजित किया जाएगा। जनप्रतिनिधि नवयुगल का सीएम सामूहिक विवाह योजना के तहत अनुमन्य आर्शीवाद धनराशि वधू के बैंक खाते में भेज कर रवाना करेंगे। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजमती सिंह ने बताया कुल 956 जोड़ों का पंजीकरण किया गया है।
जिसमें अनुसूचित जाति के 539, अन्य पिछड़ा वर्ग के 318, सामान्य वर्ग के 26 व अल्पसंख्यक समुदाय के 73 जोड़े हैं। मंडप में वेदिक रीति रिवाज व मंत्रोच्चारण के साथ विवाह सम्पन्न करवाया जाएगा। अल्पसंख्यकों के लिए अलग मंडप में निकाह की व्यवस्था की गई है।