Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    मिश्रिख\सीतापुर। विश्व विख्यात 84 कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा मेले छठे पड़ाव में लगा गन्दगी का ढेर।

    रिपोर्ट-संदीप चौरसिया तहसील मिश्रिख 

    मिश्रिख\सीतापुर। महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि कस्बा मिश्रिख में विश्व विख्यात 84 कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा मेले छठे पड़ाव में लगा गन्दगी का ढेर। 84 कोसीय परिक्रमा का प्रतिपदा तिथि से शुभारम्भ चल रहा है । कल यह परिक्रमा हरदोई जनपद के चार पड़ाव पार कर जनपद सीतापुर के छठे पड़ाव देवगवां को आ जाएगी । परन्तु कस्बा मिश्रित से लेकर आसपास के इलाकों में अभी तक साफ-सफाई व पेयजल आदि की व्यवस्थाऐं  दुरुस्त नहीं हो पाई है । 

    खंडविकास कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर ग्राम जसरथपुर में सीतापुर हरदोई मार्ग के पस्चिम स्थित भूतेश्वर महादेव आश्रम पर जहां शौंचालय व पेयजल की समस्या बनी हुई है ।  वहीं इस आश्रम के चारों ओर ग्रामीणों ने  गोबर घूरा आदि लगाकर गंदगी फैला रखा है ।इस आश्रम के महंत नागा बाबा श्रीकांतपुरी उर्फ छोटू बाबा ने बताया है । कि ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव से आश्रम में शौंचालय निर्मित कराने तथा साफ सफाई कराने हेतु कई बार फरियाद कर चुके है । परन्तु अभी तक आश्रम में न तो शौंचालय निर्मित कराया गया है । और न आश्रम के आस पास साफ-सफाई कराई गई है । इस लिए उन्होंने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए व्यवस्थाऐं दुरुस्त कराए जाने की मांग की हैं ।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.