सम्भल। 8 दुकानों से 13 किलो पॉलिथीन जब्त, 7500 रुपये वसूला जुर्माना।
उवैस दानिश\सम्भल। सम्भल नगर पालिका व पुलिस के द्वारा जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करवाने के लिए मुख्य बाजार में कार्रवाई करते हुए 13 किलो पॉलीथिन जब्त की गई है। नगर पालिका के द्वारा मुख्य बाजार में की जा रही कार्रवाई के दौरान मुख्य बाजार के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कुछ दुकानदारों ने आनन-फानन में पॉलीथिन छुपाने का प्रयास किया लेकिन नगर पालिका व पुलिस टीम के द्वारा पॉलीथिन जब्त कर ली गई।
प्लास्टिक कचरे का बढ़ता अंबार मानवीय सभ्यता के लिए सबसे बड़े संकट के रुप में उभर रहा है। प्लास्टिक के थैले अनेक हानिकारक रंगों, रंजक और अन्य तमाम प्रकार के अकार्बनिक रसायनों को मिलाकर बनाए जाते हैं, खाद्य पदार्थों को विषैला बनाने में सक्षम होते हैं जो कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों को जन्म देती हैं। इस कार्यवाही सकारात्मक माहौल उत्पन्न हुआ तथा कई दुकानदार कपड़े के बैग एवं कागज का बैग उपयोग करते पाए गए, विभाग के द्वारा लगातार किये जा रहे कार्यवाही से सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है, संयुक्त कार्यवाही में लगभग 8 दुकानों में कार्यवाही करते हुए 7500 की जुर्माना वसूली की गई जिसमें सब्जी, फल, किराना आदि दुकानों में कार्यवाही की गई। मुख्य सफाई एवं खाद निरीक्षक मुहम्मद इकबाल जब पुलिस टीम के साथ बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक की चेकिंग के लिए निकले तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कुछ दुकानदारों ने आनन-फानन में पॉलीथिन छुपाने का प्रयास किया लेकिन नगर पालिका व पुलिस टीम के द्वारा पॉलीथिन जब्त कर ली गई।