Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    हरदोई। ईडी ने फार्मेसी कालेज में की छापामारी, स्कालरशिप स्कैम मामला।

    ...... अतरौली थाना इलाके के मदारपुर में है फार्मेसी कालेज

    हरदोई। स्कालरशिप स्कैम मामले में जांच कर रही ईटी की टीम गुरुवार को यहां भी पहुंच गई। सुबह-सुबह पहुंची ईडी की टीम ने अतरौली थाने के मदारपुर में फार्मेसी कालेज को अपने घेरे में ले लिया। वहां गेट मे ताला डलवा कर अभिलेखों की छानबीन शुरू कर दी। बताया गया है कि तकरीबन 6 घंटे हो चुके थे, लेकिन ईडी की छानबीन जारी थी।

    बताते चलें कि स्कालरशिप स्कैम मामले की पूरे प्रदेश में ईडी की छापामारी चल रही है। लखनऊ, बाराबंकी और फर्रुखाबाद के बाद गुरुवार की सुबह ईडी ने हरदोई में दस्तक दे दी। उसने अतरौली थाना इलाके के मदारपुर में फार्मेसी कालेज में छापा मारा। बताते हैं कि जाते-जाते ईडी की टीम ने कालेज के गेट में ताला बंदी करते हुए वहां छानबीन शुरू कर दी। इसका पता होते ही कालेज प्रशासन में खलबली मच गई। ईडी की टीम ने किसी को भी कुछ सोंचने-समझनें का कोई मौका नहीं दिया। टीम के कालेज में दाखिल होने से पहले वहां सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया था। 

    ईडी की इतनी आनन-फानन में की गई छापामारी से हर कोई हैरान रह गया। आखिर सारा मामला क्या है ?,कालेज में छानबीन करने के दौरान क्या हाथ लगा ? ईडी की टीम इन सवालों का जवाब देने से फिलहाल बचती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि माना जा रहा है कि सब कुछ पुख्ता जानकारी मिलने के बाद ही ईडी ने फार्मेसी कालेज में कदम रखा।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.