कानपुर। क्षेत्रीय की समस्याओं को लेकर जनता परिवार सहित धरने पर, 5 दिन से अनशन जारी।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर जनता परिवार सहित धरने पर 5 दिन से अनशन जारी वार्ड 50 शताब्दी नगर फेस 1 पनकी की जनसमस्यायें जैसे टूटी नाली, जाम सीवर, गड्ढायुक्त सड़कें, टूटी पुलियाँ, खुला मेनहोल आदि को लेकर राष्ट्रीय समाज पार्टी के तत्वाधान में क्रमिक अनशन जारी है नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ महिलाएं पुरुष बुजुर्ग विरोध प्रकट कर रहे हैं क्षेत्र की स्थिति बद से बदतर हो रही है।
लेकिन कोई शासन का अधिकारी ना ही कोई विधायक पूछने आ रहा है जिसमें क्षेत्र की तृसित जनता ने भृष्ट अधिकारियों/कर्मचारियों, विधायक व वार्ड पार्षद का विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी पीड़ा का इजहार किया।अनशन में प्रमुख रूप से संजय त्रिवेदी, विनोद श्रीवास्तव, अरविन्द कुमार, अभिषेक तिवारी, रविशंकर, भागीरथ पाल, पुष्पा देवी, सुदामा देवी, अजय पटेल, राम स्वरूप पाल आदि लोग उपस्थित रहे।