हरदोई। बिसरे से बिसर गए मौत पर उठ रहे सवाल, आरोप-दहेज़ में 5 लाख की मांग पूरी न होने पर ज़हर दे कर की गई हत्या।
- पुलिस बोली,बिसरे की रिपोर्ट बताएगी मौत की सच्चाई का पता
हरदोई। दो मासूम बच्चों के सिर से उनकी ममता का आंचल हमेशा-हमेशा के लिए उठ गया। इस मामले में मायके वालों का आरोप था कि दहेज़ में 5 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ज़हर दे कर हत्या की गई। वहीं पुलिस ने बुधवार को 'काज़ अॉफ डेथ' का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसमें सिर पर दो चोटों का ज़िक्र किया गया, लेकिन 'काज़ आफ डेथ' का खुलासा नहीं हो सका। इसके लिए बिसरा पर्ज़व किया गया है।
बताया गया है कि साण्डी थाने के परसापुर गांव निवासी रामजी की 25 वर्षीय पत्नी शिवानी की मंगलवार को संदिग्ध हालत में मौत हो गई। शिवानी की शादी करीब 6 साल पहले हुई थी।उसका मायका मघोना थाना गुरसहायगंज ज़िला कन्नौज में बताया गया है। उसके पिता रामनिवास का आरोप है कि शादी के बाद से ही 5 लाख रुपये की मांग की जा रही थी। जिसमें से 2 लाख रुपये दिए भी गए थे। लेकिन फिर भी ससुराल वाले मांग पर अड़े रहे। उसी मांग के चलते उसकी बेटी की ज़हर दे कर हत्या की गई। रामनिवास ने पति रामजी के अलावा ससुर ओमप्रकाश,सास स्नेहलता,देवर गोलू और शिवजी के ऊपर आरोप लगाया गया है। उसका कहना है कि दहेज़ की मांग के चलते शिवानी को आए दिन मारा-पीटा जाता था। शिवानी के दो बेटे 4 साल का कृष्णा और 3 साल का शिवांशू है। बुधवार को पुलिस ने शिवानी के शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में दो चोटों का ज़िक्र तो किया गया है, लेकिन'काज़ अॉफ डेथ' का पता नहीं चल सका। जिसके लिए उसका बिसरा पर्ज़व किया गया है।