अमरोहा। जानवर का हमला, खूंखार जानवर के हमले में 44 भेड़ों की मौत।
रिपोर्टर - एम हारिस
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा से है किसान के घर में पल रही सैकड़ों भेड़ों पर जंगली जानवर ने रात के अंधेरे में हमला कर दिया इतने में किसान की आंख खुलती जब तक 44 जनों को जंगली जानवर ने निवाला बना दिया तो वही हमले में घायल हुए 8 भेड़ें चोटिल हो गई जानवर अपनी भूख मिटा कर जंगल में फरार हो गया किसान की जब आंख खुली उसके होश फाख्ता हो गए किसान का रो रो कर बुरा हाल हो गया सूचना पर पहुंचा पशु विभाग ने भेड़ों का पोस्टमार्टम किया रिपोर्ट में आया कि किसी जंगली जानवर के द्वारा भेड़ों के गर्दन पर वार किया गया है।
![]() |
बृजपाल सिंह पीड़ित |
आपको बता दें पूरा मामला अमरोहा के थाना डिडौली के टिकिया फतेहपुर का है जहां पर किसान भेड़ों के पालने का काम करता है लगभग उसके पास 52 भेड़े थी जिनमें से 44 भेड़ों को जंगली जानवर ने निवाला बना कर मौत के घाट उतार दिया बताया जा रहा है किसान को जंगली जानवर की वजह से कि लाखों का नुकसान हुआ है।
सूचना पर पहुंचे पशु विभाग के अधिकारियों ने जाकर पोस्टमार्टम किया प्राथमिक जांच में निकला कि किसी कारण भेड़ों में कोई जंगली जानवर आ गया था जिसने गर्दन पर वार कर उनको निवाला बना कर 44 भेड़ों को मौत के घाट उतार दिया। किसान का लाखों रुपए का नुकसान होने के कारण रो रो कर बुरा हाल है।