श्रावस्ती। 43 परीक्षा केंद्रों पर 21515 छात्र छात्राएं देंगे परीक्षा, सीसीटीवी और वॉइस रिकॉर्डिंग के निगरानी में संपन्न कराई जाएगी परीक्षा।
रिपोर्ट- सर्वजीत सिंह
श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश में कल से बोर्ड परीक्षा शुरू होने जा रही है। जिसके तहत जनपद श्रावस्ती में कड़ी सुरक्षा के बीच जिले के 43 परीक्षा केंद्रों पर यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा है शुरू होंगी। जिले में नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए और सुरक्षा निगरानी से जुड़े सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिले में लगभग 21515 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण से लेकर स्ट्रांग रूम केंद्र व्यवस्थापक स्टैटिक मजिस्ट्रेट नूडल मजिस्ट्रेट के साथ ही उड़न दस्तों आदि की तैनाती कर दी गई है। जिले में बनाए गए 43 परीक्षा केंद्रों में 21515 परीक्षार्थी में हाईस्कूल के 12644 व इंटरमीडिएट के 8871 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे।
आपको बता दें नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी जिला मुख्यालय में बने कंट्रोल रूम से कनेक्ट कर परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी की नजर में वॉइस रिकॉर्डिंग के निगरानी में परीक्षा संपन्न कराई जाएगी।जिलों को 13 सेक्टर में विभाजित कर माजिस्ट्रेटो की तैनाती की गई है। इसके साथ ही सभी उप जिलाधिकारियों को ओवरऑल इंचार्ज बनाकर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है। जो लगातार भ्रमणशील रहेंगे। वही चार उड़नदस्ता टीम का भी गठन किया गया है जो परीक्षा के समय परीक्षा केंद्रों पर निगरानी करते हुए नकलची के ऊपर नकेल कसने के लिए नजर बनाए रखेंगे और पकड़े गए नकलची के ऊपर विधिक कार्यवाही भी करेंगे। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर 200 मीटर के दायरे में लोगों के और वाहनों का प्रवेश भी प्रतिबंधित किया गया है।
नेहा प्रकाश DM