Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    सवायजपुर। चीनी मिल रूपापुर में 400 लोगों के हुये नेत्र परीक्षण 160 मरीजों का होगा मोतियाबिंद ऑपरेशन।

    रिपोर्ट- विकास मिश्रा

    सवायजपुर। तहसील की डीसीएम श्री राम शुगर मिल रूपापुर द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों कार्यक्रम के तहत निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया। 

    कार्यक्रम का शुभारंभ सवायजपुर एसडीएम अभिषेक कुमार व चीनी मिल के महाप्रबंधक प्रभात कुमार सिंह ने अपनी धर्मपत्नी संध्या सिंह के साथ फीता काट कर किया । चीनी मिल रूपापुर द्वारा लगवाये गये निःशुल्क नेत्र परीक्षण में 400 मरीजों का सफल नेत्र परीक्षण किया गया व 160 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिये चयनित किया गया है। 

    आंख अस्पताल सीतापुर से आये नेत्र विशेषज्ञ डॉ  अनिभव सिंह, पंकज सिंह , प्रदीप सिंह व उनकी 14 सदस्यीय टीम द्वारा  मरीजों का गहन नेत्र परीक्षण किया गया। कुछ जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क दवाइयां दीं गयीं । वहीं मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिये 160 मरीजों को सीतापुर आंख अस्पताल रवाना कर दिया गया। 

    कार्यक्रम आनंद सिंह , अभिनव राठौड़, आंकित कांडपाल व जितेंद्र पचौरी की देख रेख में संम्पन्न हुआ । चीनी मिल की तरफ से दूर दूर से आये मरीजों के लिये भोजन पानी की भी उचित व्यवस्था करायी गयी थी। 

    इस मौके पर मुख्य रूप से संजय सिंह, ह्रदयेश रघुवंशी, शोभित रस्तोगी, ललित सैनी, अवधेश गुप्ता, योगेंद्र सिंह, आशीष मिश्रा , मिथिलेश सिंह, अजय सिंह समेत तमाम चीनी मिल के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। 



    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.