हरदोई। कार की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, 3 ज़ख्मी।
- लखनऊ की रहने वाली थी हादसे की शिकार महिला, ज़ख्मी हुए लोगों को डाक्टरों ने लखनऊ किया रिफर
हरदोई। हरदोई-लखनऊ रोड पर ज्ञानपुर तिराहा और बसंत मार्केट के बीच तेज़ रफ्तार कार ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार गई। जिससे बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई। जबकि उसका बेटे के अलावा दूसरी बाइक सवार बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। जबकि हादसे का शिकार हुई महिला की बेटी बाल-बाल बच गई।पुलिस हादसे की छानबीन कर रही है।
बताया गया है कि गुरुवार को हरदोई-लखनऊ रोड पर ज्ञानपुर तिराहा और बसंत मार्केट के बीच लखनऊ की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही कार ने एक के बाद एक कर दो बाइक में ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिससे एक बाइक पर सवार लखनऊ के फैजुल्लागंज निवासी रामचन्द्र शुक्ल की 45 वर्षीय पत्नी रीता शुक्ला की वही पर मौत हो गई। जबकि उसका पुत्र सोनू शुक्ला के सिर में काफी गहरी चोंट पहुंची। लेकिन उसकी 12 वर्षीय पुत्री पायल बाल-बाल बच गई। सभी लोग ज्ञानपुर अशोक कुमार शुक्ल के घर वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। वहीं दूसरी बाइक पर सवार छत्रपाल पुत्र रामचरण निवासी गुडियारा थाना मलिहाबाद बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। छत्रपाल आवश्यक वस्तु निगम के कछौना गोदाम में नौकरी करता है। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए ज़ख्मी हुए लोगों को सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उन्हें लखनऊ के लिए रिफर कर दिया। उधर पुलिस के पहुंचने से पहले ही ड्राइवर कार ले कर भाग गया।