Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    सम्भल। मुसलमानों के होते हुए बन रहा राम मंदिर, धारा 370 हो गई समाप्त: महामंडलेश्वर

     रिपोर्ट- उवैस दानिश

    • सम्भल सहित आसपास के जिलों के लिए तैयार हो एसटीएफ: महामंडलेश्वर
    • एसटीएफ तैयार कर करें घर-घर चेकिंग, घर घर मिलेंगे एजेंट: महामंडलेश्वर
    • भारत तो सदा से हिंदू राष्ट्र, सब कुछ हो सनातन हिंदू मूल्य के अनुसार: महामंडलेश्वर
    सम्भल। मौलाना मदनी के बयान को लेकर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है इसी को लेकर महामंडलेश्वर ने ओम को ब्रह्मांड का कारक बताते हुए इस्लाम धर्म पर जमकर हमला बोला है साथ ही सम्भल में अलकायदा के संबंध होने पर सम्भल व आसपास जिलों के लिए एसटीएफ तैयार करके सघन खोज की मांग की है। सम्भल आये महामंडलेश्वर ने शफीकुर्रहमान बर्क के यूनिफॉर्म सिविल कोड पूछे गए सवाल पर कहा कि इनके होते हुए राम मंदिर बन रहा है धारा 370 समाप्त हो गई है यह कुछ नहीं कर सकते हैं यह मुगल काल में हिंदू धर्म छोड़कर मुसलमान बने थे अब इनके दूसरे देशों में भूकंप आ रहे हैं। इस्लाम को चाहिए कि वह संसार की मानवता की सत्यता को स्वीकार करें। इनके वहां वितंडावाद धार्मिक किताबों में भी लिखा गया है उसे एक किनारे करें यह मेरी उनको सलाह है।

    यतिद्रानंद गिरी, जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर

    सम्भल पहुंचे महामंडलेश्वर ने मदनी के ओम अल्लाह वाले बयान पर कहा कि मदनी की बुद्धि पर हम को तरस आता है ओम इस ब्रह्मांड का कारक है इस्लाम को आए हुए अभी 1400 वर्ष हुए हैं वह भी आदमी के द्वारा इसकी स्थापना हुई है। कौन अल्लाह है कौन क्या है हम नहीं जानते, लेकिन इस्लाम अपने आप में मानवता का भी धर्म नहीं है। मदनी जैसे लोगों की बात पर कोई टिप्पणी करना हमको उचित नहीं लगता है। क्योंकि टिप्पणी वहां की जा सकती है जहां कोई व्यक्ति सिद्धांत, शास्त्र व सत्यता के आधार पर बोलता है। आगे उन्होंने कहा कि सम्भल में आज के समाचार पत्रों में है कि दो लोगों को सजा हुई है जिनके संबंध अलकायदा से थे। यह तो जंगल में चींटी के समान है। वास्तव में सम्भल, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर, अलीगढ़ इस पूरे के पूरे क्षेत्र के लिए सरकार को चाहिए अलग से एसटीएफ तैयार करें और सघन यहां पर खोज करें  बड़ी मात्रा में यहां जो इनका पीएफआई है सिम्मी है अलकायदा है घर-घर इनके एजेंट मिलेंगे। जब तक इनको चुन चुन कर खत्म नहीं किया जाएगा तब तक हम भारत के सुखद भविष्य की कल्पना नहीं कर सकते हैं। सम्भल लोकसभा क्षेत्र से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने वाले सवाल पर कहा कि शफीकुर्रहमान तो पता नहीं क्या क्या कहते हैं हाय हुसैन हम ना हुए उस वाली बात है तुम होते भी तो क्या कर लेते हैं तुम्हारे होते होते भी अयोध्या में श्री राम मंदिर बन रहा है धारा 370 समाप्त हो गई दुनिया में इस्लाम से सिर्फ फतवे दे सकता है इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकता यह वह लोग हैं जो मुगलकाल में डर डर कर हिंदू से मुसलमान बने यह वह कायर लोग हैं भय व लोभ के कारण हिंदू धर्म छोड़कर मुसलमान बने थे इनमें कोई ताकत नहीं है यह सिर्फ बोल सकते हैं कल कुछ नहीं सकते हैं आज तक दुनिया में यह कुछ नहीं कर सके जो कभी कहते थे भूकंप आता है अल्लाह मियां काफिरों को सजा देता है अब इनके तुर्की सीरिया में भूकंप आ रहा है वहां कौन से इनके काफी रह रहे हैं जिनको अल्लाह मियां दण्ड दे रहा है। इस्लाम को चाहिए कि वह संसार की मानवता की सत्यता को स्वीकार करें जो इनके वहां वितंडावाद धार्मिक किताबों में भी लिखा गया है उसे एक किनारे करें यह मेरी उनको सलाह है। बागेश्वर धाम के बाबा भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कह रहे हैं। इस सवाल पर कहा कि भारत तो सदा हिंदू राष्ट्र है सनातन हिंदू राष्ट्र है दुनिया में हिंदुओं का एक ही देश है जिसका नाम हिंदुस्तान है भारत है बागेश्वर धाम की बात का पूरा समर्थन है। यह बागेश्वर धाम नहीं हमारी तो पहले से ही यह मांग है कि भारत का संविधान, भारत की राजनीतिक व्यवस्था, अर्थव्यवस्था, दंड व्यवस्था, सामाजिक व्यवस्था, सब कुछ सनातन हिंदू मूल्य के अनुसार होनी चाहिये।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.