गाजीपुर। दो हत्यारोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, महिला के पति ने 2 साथियों के साथ मिलकर की थी हत्या।
रिपोर्ट- महताब आलम
- 5 फरवरी को सड़क किनारे मिला था महिला का शव।
- सदर कोतवाली क्षेत्र के कार्नवालिस पार्क का मामला।
- घटना में शामिल मृतका का पति अभी है फरार।
खबर गाजीपुर से है। जहां पुलिस ने 2 हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है।मामला सड़क किनारे मिले महिला के शव से जुड़ा हुआ है। 5 फरवरी को सदर कोतवाली क्षेत्र के कार्नवालिस पार्क के पास सड़क किनारे महिला का शव पड़ा मिला था।शव के पास ही महिला की स्कूटी पड़ी थी।घटना को एक्सीडेंट मानकर चल रही पुलिस के सामने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद नए तथ्य सामने आए।
महिला की गला दबाकर हत्या की गई थी,और शव को सड़क किनारे फेक दिया गया था।मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है।बताया जा रहा है कि मृतका के पति ने दो शादियां की थी।जिसके चलते लगातार उसके घर मे कलह चल रही थी।महिला के पति ने 2 साथियों के साथ मिलकर हत्या की थी,और शव को सड़क किनारे फेक कर दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की।फिलहाल घटना में शामिल मृतका का पति अभी फरार है।