Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। बाबा दीप सिंह जी क्रिकेट टूर्नामेन्ट 2023 का आयोजन।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    कानपुर। बाबा दीप सिंह जी क्रिकेट टूर्नामेन्ट 2023 का आयोजन प्रेस वार्ता  गुरुद्वारा भाई बन्नो साहब जी0टी0रोड में किया गया। बताया कि इसमें बाबा दीप सिंह क्रिकेट टूर्नामेन्ट आयोजन जोकि 01.03.2023 से 05.03.2023 तक रतनलाल शर्मा स्टेडियम में किया जा रहा है। इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। आयोजनकर्ता ने बताया कि 07 टीमें इस टूर्नामेन्ट में भाग ले रही है। सोलंकी, भाटिया, एस टी डब्ल्यू 11, हाकिम, जीएस टावर, ए एम एम सी 11, साहिब एंड सिमरन 11 इन सभी टीमों के बीच दो मैच कराये जायेंगे। 

    जिस टीम के प्वाइंट अधिक होंगे उनको फाइनल  5 मार्च 2023 में खेलने का मौका दिया जायेगा। सभी टीमों के प्लेयर्स सिखी रहत मर्यादा के अनुसार जो केश व दाड़ी न काटते हो उन्हीं को खेलने का मौका दिया जायेगा। इससे जो आजकल सिख समाज में युवाओं के बीच दाड़ी काटने का चलन बढ़ रहा है उसको कम करने का अच्छा सन्देश देने की कोशिश की जा रही है। टीम के सभी प्लेयर्स को मोमेन्टो व विजाते व उप- विजेता टीम को नकद राशि व ट्राफी दी जायेगी। साथ ही अन्तिम दिन लंगर की व्यवस्था भी की जायेगी। अगर इस आयोजन से एक भी सिख युवक भविष्य में केश ना काटने का प्रण लेता है तो हमारा आयोजन सफल हो जायेगा।मैच आर्गनाइज़र कंवलजीत सिंह मानू,सुखवीर सिंह शैंकी, हरविंदर पाल सिंह, साहिब सिंह, आदि लोग मौजूद रहे। 

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.