कानपुर। यूपी बोर्ड सत्र 2023 की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा हुई शुरू, कुछ छात्र नर्वस तो कुछ छात्र काफी उत्साहित।
इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की सत्र 2023 की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा शुरू हो चुकी है। परीक्षा के पहले दिन 10वीं व 12वीं के छात्र हिंदी की परीक्षा देंगे। जिसको लेकर कुछ छात्र नर्वस नजर आ रहे हैं। तो कुछ छात्र काफी उत्साहित है।
यूपी बोर्ड परीक्षा में पहली बार बड़ा बदलाव भी हुआ है दरअसल हाई स्कूल के छात्र ओएमआर सीट पर बहुविकल्पी प्रश्नों के जवाब देंगे। आपको बता दें कि 131 केंद्रों पर पहली पाली की हो रही दसवीं की परीक्षा सुबह 8:00 से 11:15 तक चलेगी वही 12वीं की परीक्षा सेन विज्ञान विषय और दूसरी पाली में दोपहर 2:00 से शाम 5:15 तक रहेगी। परीक्षा की निगरानी के लिए 7000 कक्ष निरीक्षक 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट 10 सचल दल की ड्यूटी लगाई गई है।
मोहम्मद शोएब, छात्र