लक्सर। 192 देशी शराब के पव्वो के साथ आरोपी तस्कर चढ़ा रायसी चौकी पुलिस के हत्थे।
लक्सर। उत्तराखंड मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे हैं नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत लक्सर पुलिस ने हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी शराब तस्कर के कब्जे से चार देसी शराब दबंग मार्का की पेटी (192 पव्वे ) बरामद किये।
लक्सर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया की रायसी चौकी पुलिस की टीम ने अभियुक्त बृजपाल पुत्र सुखपाल निवासी खानपुर तुगलपुर को अवैध देसी शराब दबंग मार्का की चार पेटियो के साथ निरंजनपुर गांव के गन्ना सेंटर के पास से गिरफ्तार किया है उन्होंने बताया अभियुक्त बृजपाल के खिलाफ आबकारी अधिनियम मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।