पलवल। होडल सी आई ए पुलिस ने 15 साल से फरार दुष्कर्म आरोपी को पकड़ा।
पलवल से ऋषि भारद्वाज की रिपोर्ट
पलवल। होडल की सीआईए पुलिस ने दुष्कर्म के एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसकी वजह से दुष्कर्म की पीड़ित महिला ने आत्म हत्या कर की थी। दुष्कर्म का आरोपी 13 साल से फरार चल रहा था। सीआईए पुलिस के इंचार्ज जंगशेर सिंह ने बताया की पकड़ा गया आरोपी राजू उर्फ ऋषि राज चंडीगढ़ के सेक्टर 23 में एक किराए के मकान में वकील बनकर रह रहा था। पुलिस अधिकारी ने बताया की पकड़े गए आरोपी
होडल की सीआईए इंचार्ज जंगशेर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की जिला पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल के नेतृत्व में जिला पुलिस को अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के सख्त दिशा निर्देश जारी किए हुए हैं । जंगशेर सिंह ने बताया 27 जून 1995 को आरोपी ने होडल के गांव मित्रौल में एक युवती के साथ दुष्कर्म किया था | दुष्कर्म के बाद पीड़िता इतनी आहत हुई कि उसने एक 1 जुलाई 1995 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । उसी समय आरोपी राजू उर्फ ऋषिराज को गिरफ्तार किया गया था और अदालत एडीजे फरीदाबाद की अदालत से 23 जुलाई 1998 को धारा 376 आईपीसी के तहत 10 साल कैद व ₹3000 जुर्माना व धारा 306 में 5 साल कैद व ₹1500 जुर्माना सजा हुई थी । इस आरोपी को वर्ष 2000 मैं उच्च न्यायालय चंडीगढ़ से जमानत हुई जिसकी अपील 6 अक्टूबर 2010 मैं अदालत टीपीएस मान जज हाई कोर्ट चंडीगढ़ से अपील खारिज कर दी गई । आरोपी उसके बाद से फरार चल रहा था। जो माननीय उच्च न्यायालय हाई कोर्ट चंडीगढ़ से री - अरेस्ट वारंट जारी हुए। आरोपी की पहचान राजू उर्फ ऋषि राज पुत्र विजय सिंह उर्फ बृजकिशोर निवासी मितरोल यह हाल पता मकान नंबर 2107 सेक्टर 44c चंडीगढ़ में किराए के मकान में वकील बनकर रह रहा था। इसको चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। इंचार्ज में बताता की इसमें कार्यवाही करते हुए सीआईए होडल सहायक उप निरीक्षक महानंद और मुख्य सिपाही श्रीचंद की टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी राजू जो नाम बदलकर ऋषिराज पुत्र बृजकिशोर निवासी मकान नंबर 2107 सेक्टर 44c चंडीगढ़ रह रहा था | जिसे 13 फरवरी 2023 को 13 साल बाद गिरफ्तार किया गया है। जंगशेर सिंह ने बताया की आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेस किया जाएगा।